Kumkum Bhagya Written Update, August 1, 2019: कुमकुम भाग्य में रोज नए नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि रिया की सच्चाई एक बार फिर अभी के सामने आते-आते रह गई थी। ऐन मौके पर निश ने अपना बयान ही बदल दिया था। अभी के पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले आलिया पहुंच गई और उसने वहां पर निश को डराया और धमाया। आलिया ने निश से वादा किया कि अगर वो रिया के खिलाफ कुछ नहीं बोलेगा तो वो उसे जेल से छुडवाएगी भी और पैसे भी देगी। निश अंत में वह अभि के सामने रेहा की पोल खोल देता है कि उसने रेहा के कहने पर ही प्राची के बैग में ड्रग्स रखा था।

इधर रेहा इस मैटर को सॉल्व करने के लिए प्रज्ञा के पास जाती है। रेहा प्रज्ञा के गले लगकर रोने लगती है। रेहा के आने से सहाना जहां खुश नहीं होती है वहीं रेहा प्रज्ञा के काफी करीब जाने की कोशिश में लगी रहती है। प्रज्ञा रेहा की काफी खातिरदारी करती है। रेहा से सहाना कहती है कि तुम प्राची से उसकी मां छिनना चाहती है, जिस तरह से प्राची रेहा से उसका पिता अभि का प्यार चाहती है। सहाना रिया से कहती है कि तुम्हारी सचाई मेरे सामने आ चुकी है। तुम प्राची के मॉम को उससे छिनना चाहती हो। जिस तरह से उसके डैड को छिन लिया।

 

इस बात पर सहाना को रिया कहती है कि अगर तुम ऐसे ही करती रही तो मैं सचमुच में तुम्हीर प्राची को उसकी मां से छिन लूंगी। प्रज्ञा के घर से जाते जाते रेहा सहाना को कहती है कि तुम मेरे रास्ते आई तो मैं सचमुच में प्राची से उसकी मां छिन लूंगी। इस पूरी घटना को सहाना फोन पर प्राची से साझा करती है। प्राची सहाना को घर आकर बात करने को कहती है।

अब इसके बाद अब आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता और अभि की मीटिंग क्या होगी। फोन कर सरिता को मीटिंग के लिए बुलाती है जहां प्रज्ञा भी साथ में मौजूद होती है। फोन पर लोकेशन पता करते हुए अभि पहुंचता है लेकिन क्या अभि और प्रज्ञा की मुलाकात होगी, इस बात को जानने के लिए अगला एपिसोड देखना पड़ेगा।