KumKum Bhagya: जी टीवी के पॉपुलर हाई वोल्टेज ड्रामा शो ‘कुमकुम भाग्य’ में एक बड़ी तब्दीली की जा रही है। सृति झा और शाबिर आहलुवालिया के शो में दोनों कैरेक्टर्स की प्रेमकहानी 20 साल आगे बढ़ाई जा रही है। ऐसे में इस शो से कई सारे नए चेहरे जुड़ने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 20 साल के लीप के चलते लीना जुमानी (तनू) और शिखा सिंह (आलिया) दोनों इस शो से विदा लेने वाली हैं। दोनों एक्ट्रेस शो में बड़ी उम्र का किरदार नहीं निभाना चाहतीं।

इस शो से काफी दर्शक जुड़े हुए हैं। अच्छी व्यूवरशिप के चलते शो चल रहा है, हालांकि कुछ महीनों से शो की टीआरपी रेटिंग्स पर फर्क देखने को मिल रहा है। ऐसे में शो को लेकर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं ताकि दर्शकों को शो के प्रति आकर्षित किया जा सके। अपने शो की रैंकिंग सुधारने के लिए शो को 20 साल आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले शो में सिर्फ अभि और प्रज्ञा पर फोकस होता था, अब अभि-प्रज्ञा के कॉलेज गोइंग बच्चे रेहा और प्राची पर भी शो में फोकस किया जाएगा। शो में प्राची प्रज्ञा की छाया दिखाई गई है।

प्रज्ञा शो में एक बेहद सिंपल लड़की का किरदार है, ऐसे ही प्रज्ञा की बेटी प्राची भी ऐसी ही नजर आऐगी। वहीं रेहा अपने पिता अभि की तरह लक्जरी लाइफ जीने वाली लड़की बनी नजर आएगी। शो में दोनों बहनों में जमीन-आसमान का फर्क साफ तौर पर देखा जा सकेगा। वहीं मेकर्स को लग रहा है कि ये नया आइडिया दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

सपॉट बॉय के मुताबिक, लीना ने शो से क्विट करने को लेकर कहा- ‘हां मैं शो छोड़ रही हूं। मैं बड़ी महिला का किरदार करने में कंफर्टेबल नहीं हूं।’ वहीं शिखा ने भी इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘हां शो में लीप आ रहा है, मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती। ऐसे में मेरे लिए इस शो पर कुछ खास नहीं बचा है। वह लोग पूरे शो को उलट पलट कर बदलाव कर रहे हैं। तभी मुझे लगा कि मुझे जाना चाहिए।’

और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें