Kumkum Bhagya Actress Sriti Jha: कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। अपने अभिनय का कायल बना देने वालीं सृति इन दिनों अपनी दूसरी स्किल से फैन्स का दिल जीत रही हैं। खास बात यह है कि फैन्स के अलावा कई सेलेब्स ने प्रज्ञा की तारीफ की है।
सृति झा अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद से खींची गईं तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सृति की फोटोग्राफी स्किल को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B1c6cVAh4d8/
कुछ दिन पहले सृति ने दो टॉवरों के बीच की गली की तस्वीर को शेयर किया था। इस तस्वीर की सेलेब्स से लेकर फैन्स ने तारीफ की थी। वहीं सृति ने बीच किनारे सनसेट की तस्वीर को शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया था।
 
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- फोटोग्राफी। वहीं एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने सुंदर बताया तो हेली दारूवाला ने लव इमोजी को कमेंट बॉक्स में दिया। वहीं कुछ दिन पहले सृति ने अपने कमरे से बाहर के मौसम के नजारे की तस्वीर को शेयर किया था। इस तस्वीर के जरिए भी सृति ने फैन्स का दिल जीत लिया था।


कुमकुम भाग्य शो की बात करें तो इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभि का प्रज्ञा से मिलन होने वाला है। प्रज्ञा अभि को परिवार समेत उसके घर पर बुलाती है। हालांकि प्रज्ञा इस बात से अंजान है कि जिस मिस्टर मेहरा को वह अपने घर बुला रही है, वही अभि है। वहीं दूसरी अभि भी प्राची की मां से मिलने के लिए उतावला होता है। ऐसे में आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि जब अभि और प्रज्ञा आएंगे सामने तो कैसा होगा रिएक्शन? क्या होगा जब प्रज्ञा को पता चलेगा कि अभि ही मिस्टर मेहरा है?

