Kumkum Bhagya: ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) शो में मुग्धा उर्फ प्राची के मां का किरदार निभा रही हैं। लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सृति झा की ऑन-स्क्रीन बेटी मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar) उर्फ प्राची सृति से सिर्फ एक साल छोटी हैं। सृति झा जहां 34 साल की हैं वहीं उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी मुग्धा 33 साल की हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान सृति झा ने कुमकुम भाग्य सीरियल में अपने हम उम्र मुग्धा की मां के किरदार निभाने को लेकर खुलकर बातचीत की थी। सृति झा ने बताया था कि, ‘मुझे मुग्धा के बारे में पहले से पता था। वो काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन मैंने शो का हिस्सा बनने के बाद ही उनके साथ बातचीत शुरू की। मुझे कभी ऐसा नही लगा कि वह मेरी उम्र की है, क्योंकि मैं उसको लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हूं। सृति ने आगे बताया, ‘प्रज्ञा का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत आसान हो गया है। मुझे उन्हीं लोगों के साथ अभिनय करना होता है जिन्हें मैं जानती हूं जिसके चलते मुझे काम के साथ ही काफी सुकून भी मिलता है।’
बता दें कि टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। शो में मुग्धा चापेकर अभि और प्रज्ञा की बेटी का किरदार निभा रही हैं। शो को फैंस का काफी प्यार मिलता है यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है।
अभि और प्रज्ञा आपस में भी अच्छे दोस्त हैं जिन्हें कई मौकों पर एकसाथ देखा गया है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते फिलहाल शो की शूटिंग नही हो पा रही है। ऐसे में शो के पुराने एपिसोड टीवी पर दिखाए जा रहे हैं जिन्हें भी फैंस काफी उत्साह के साथ देख रहे हैं।