Kumkum Bhagya: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीवी के सबसे पसंदीदा शो में से एक कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फैंस इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से टीवी पर देखने के लिए उत्सुक हैं। चैनल भी अब दोबारा शूटिंग शुरू करने और नए एपिसोड वापस लाने की तैयारियों में जुटा है। इस बीच कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानी सृति झा ने दोबारा शूटिंग शुरू होने पर रिएक्शन दिया है।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया, ‘यह निश्चित रूप से नॉर्मल नहीं है, और मुझे पता है कि हर कोई कह रहा है कि उनकी टीम बेस्ट है। लेकिन मैं सही मायने में मानती हूं कि हमारे शो की प्रोडक्शन टीम ने जिस तरह से सेट पर सबकुछ तैयार किया है, वह सचमुच तारीफ के काबिल है। मैं दोबारा शूटिंग शुरू होने को लेकर काफी नर्वस थी लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची, तो मेरा सारा डर खत्म हो गया।’

सृति झा ने आगे बताया, ‘ सेट पर सुरक्षा बरती जा रही है। यहां हर किसी की अपनी मेकअप किट हैं। विग्स और कॉम्ब सबके अलग-अलग पाउच में रखे रहते हैं। फर्श पर बहुत कम लोग होते हैं जब हर कोई सेट पर होता है और हर कोई मास्क और शिल्ड पहनता है। हम जिस भी कुर्सी पर बैठते हैं, उन्हें हमारे नामों के साथ लेबल किया गया है और स्पॉट दादा उन्हें हर बार सैनिटाइज करते रहते हैं।’

सरकार ने दी प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत: सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होग। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।