Kumkum bhagya natak: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है। कुमकुम भाग्य को फैंस का काफी प्यार मिलता है यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द गिर्द घूमती है। चूंकि फैंस को अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए जाने वाला लव एंगल काफी पसंद आया था जिसके चलते मेकर्स ने प्राची और रणबीर के बीच भी लव एंगल क्रिएट किया जिसे भी फैंस का भरपूर प्यार मिला।
रणबीर और प्राची के बीच रिश्ते शुरुआत से ही उतार चढ़ाव से भरे हुए हैं। रणबीर और प्राची दोनों ही एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं लेकिन कभी भी खुलकर इस बात का जिक्र नही करते हैं। ऐसे में रणबीर ये फैसला करता है कि वो प्राची से अपने दिल की बात कह देगा। आखिरकार रणबीर हिम्मत जुटाता है और प्राची से अपने दिल की बात कहते हुए कहता है, ‘मैं अपने आप से और झूठ नही बोल सकता प्राची। तुम सिर्फ मेरी दोस्त नही है।’
प्राची, रणबीर की बातों को समझ नही पाती है और उससे कहती है कि जो भी कहना है साफ-साफ कहो। रणबीर प्राची के आखों में आखें डालकर अपने प्यार का इजहार कर देता है। उस दौरान रणबीर का प्यार साफ दिखाई देता है। वहीं दूसरी ओर प्राची को थोड़ा शॉक लगता है और वो कुछ बोल नही पाती। हालांकि बाद में रणबीर और प्राची के बीच प्यार से ज्यादा अनबन देखने को मिलती है।
प्राची और रणबीर के बीच प्यार को जहां प्रज्ञा की तरफ से हरी झंडी मिल गई है वहीं दूसरी तरफ रणबीर के परिवार वाले भी प्राची को काफी पसंद करते हैं। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कुमकुम भाग्य की शूटिंग रोक दी गई है।