Kumkum Bhagya, Sriti Jha: श्रीति झा टीवी सीरियल की पॉपुलर एक्ट्रेस और दर्शकों की फेवरेट टेलीविजन बहू की लिस्ट में शामिल हैं। श्रीति का काम टीवी पर काफी पसंद किया जाता है। यूं तो श्रीति ने कई सीरियल्स में काम किया और एक्सपीरियंस लिया। लेकिन नाम और शोहरत श्रीति को टीवी शो Kumkum Bhagya से ही मिली। कुमकुम भाग्य शो ने श्रीति को न सिर्फ इंडस्ट्री में नाम दिया बल्कि दर्शकों के घर-घर तक पहुंचाया। ऐसे में श्रीति अब दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है।
श्रीति झा का ये शो सोमवार से शुक्रवार जी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि श्रीति झा इस शो पर काम करने का कितना पैसा लेती हैं? श्रीति इस सीरियल में काफी लंबे वक्त से काम कर रही हैं। ऐसे में श्रीति झा इस शो में एक एपिसोड शूट करने का लगभग 60 हजार रुपए लेती हैं। जी हां, एक एपिसोड के हिसाब से 60 हजार रुपए बहुत होते हैं। लेकिन श्रीति झा जिस मुकाम पर हैं उसके हिसाब से भी श्रीति की सैलेरी कम ही है!
अन्य टीवी स्टार्स जैसे मौनी रॉय, दिव्यंका त्रिपाठी जैसी एक्ट्रेस की कमाई का आंकड़ा थोड़ा और ज्यादा है। शो कुमकुम भाग्य के दर्शक इस शो का एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते। ऐसे में फैन्स इस शो का हर शाम बेसब्री से इंतजार करते हैं।
श्रीति झा प्रज्ञा के तौर पर ही अब फैन्स के बीच जानी जाती हैं। शो में प्रज्ञा की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए हुए हैं। एक बार फिर से प्रज्ञा अभि से टकरा गई हैं। दोनों उस मोड़ पर आमने सामने आए जब अभि अपनी याददाश्त खो बैठा है।
शो में अभि अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ऐसे में अभि को खून की जरूरत है। इस पर प्रज्ञा अपनी बेटी प्राची को अभि को खून देने के लिए कहती है। तो वहीं प्राची अपनी मां से पूछती है कि वह आदमी उनका क्या है? ऐसे में अब सस्पेंस खड़ा हो गया है कि क्या प्रज्ञा प्राची को सब कुछ सच बता देकी। जानने के लिए देखना जरूरी है कुमकुम भाग्य।
