Kumkum Bhagya, Kundli Bhagya: ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ दोनों ही जी टीवी के पॉपुलर शोज हैं। फैन्स इन दोनों शोज का हर रात बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ दोनों सीरियलों में ही बेहद चौंकाने वाली घटना घटने वाली है। शोज में ये शॉकिंग ट्विस्ट बेहद हैरान कर देने वाले हैं। एक तरफ ‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची प्रज्ञा के अतीत को लेकर सवाल पूछने लगती है।
इस दौरान वह प्रज्ञा के पीछे पड़ जाती है कि कुछ भी हो जाए आज उसे उसके पिता के बारे में जानना है। ऐसे में क्या प्रज्ञा प्राची को सब कुछ बता देगी? प्राची अपने पिता के बारे में जानने के बाद कैसे रिएक्ट करेगी? यह देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प है।
तो वहीं दूसरी तरफ ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता बहुत बड़ा कदम उठाने वाली है। शो में प्रीता को पता चल जाता है कि राखी आंटी के पर्स में बॉम्ब है, ऐसे में अब वह उस बॉम्ब को अपने घर वालों से दूर करना चाहती है, क्योंकि वह सबको सेफ करना चाहती है।
ऐसे में कहानी में एक बहुत बड़ टर्न आने वाला है। इस शॉकिंग ट्विस्ट में बम फट जाएगा, लेकिन इसकी चपेट में सिर्फ प्रीता आएगी। क्या प्रीता सही सलामत बच पाएगी? इस बारे में जानना बेहद दिलचस्प है। देखें वीडियो:-
शो के मेकर्स ने कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य दोनों के प्रोमो साथ में मिलाकर यू-ट्यूब पर जारी किए हैं। ऐसे में दर्शक इस बार इन दोनों शोज को देखने के लिए काफी उतावले हो रहे हैं। बता दें, कुमकुम भाग्य रात 9 बजे और कुंडली भाग्य रात 9.30 बजे सोमवार से शुक्रवार तक जी टीवी पर प्रसारित किया जाता है।