‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि दादी और दासी, पूरब के आइडिआ से खुश हो जाती हैं। वो कहते हैं कि पूरब ने बहुत दूर का सोचा है तभी उसने इतने हिम्मत से आलिया और बाकी घरवालें के सामने झूठ बोला। तनु, अभि के कमरे में आकर उससे बातें करती है। तभी वहां प्रज्ञा आती है। तनु उसे कहती है कि उसने संगीत वाले दिन उसे सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है। प्रज्ञा उसे कहती है कि वो पूरब जैसे उसके भाई को लेकर ऐसा कैसे सोच सकती है। तभी वहां आलिया भी आ जाती है। उसे कहती है कि पूरब से कभी वो एक समय में प्यार करती थी लेकिन आज उसने पूरब से प्यार करना शुरु कर दिया है। लेकिन इस बात का बुरा उसे नहीं लग रहा है क्योंकि इस बात का बुरा तो उसकी बहन बुलबुल को लग रहा होगा जिससे पूरब की शादी होने वाली थी। आलिया कहती है कि अभि ने चाहे भले ही उसे अपनी सेक्रेटरी से कुछ ज्यादा मानते होंगे लेकिन एक ही दिन में वो उनकी नजरों से भी उतर गई। प्रज्ञा कहती है वे दोनों चाहे जितना भी कुछ कर ले वो अभि की नजरों में अपनी इज्जत बचाए रखने के लिए उन्हें किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी। तनु कहती है कि प्रज्ञा सदमें से पागल हो गई है।
आलिया इस पर कहती है कि ये तो अभी पागल हुई है लेकिन कल को वो बर्बाद हो जाएगी। दूसरी तरफ पूरब मन ही मन अभि से माफी मांगता है, वो कहता है कि उसने उसी की खुशी के लिए उससे झूठ कहा। वो कहता है कि अगर उसके नफरत करने से अगर अभि को खुशी मिलती है तो वो जिंदगी भर उसका नफरत सहने को तैयार है। प्रज्ञा के अपने घर आने पर सरला उसे पूछती है कि पूरब के साथ उसकी इस तरह की तस्वीरें कैसे आई। प्रज्ञा अपनी मां को बता देती है, जो भी उसके साथ रास्ते में घटना हुई थी। वो ये भी बता देती है कि पूरब ने किस तरह से आकर उसे मुसीबत से बचाया। वो कहती है कि आलिया के इल्जाम लगाने पर पूरब के सामने कोई विकल्प नहीं बचा था। जो आलिया सुनना चाहती थी पूरब ने वही कहा। सरला इस बात पर गुस्सा करती है कि पूरब ने उनसे झूठ क्यों कहा। प्रज्ञा उन्हें समझाती हैं कि किस तरह ने पूरब ने दिमाग से काम लिया है और जिसके पीछे उसका मकसद है उसे अभि से मिलाना ।
Read Also: कुमकुम भाग्य 3 जनवरी फुल एपिसोड: आलिया ने स्वीकारा, पूरब से अपने प्यार का बदला लिया