Kumkum Bhagya 2 August Update: जी टीवी का पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य में आखिरकार सब अच्छा होता दिखाई दे रहा है। रिया की सचाई जहां सहाना जान चुकी है वहीं 20 साल के बाद अभि और प्रज्ञा के मिलने की घड़ी नजदीक होती दिखाई दे रही है। सरिता अभि को रेस्टोरेंट में मिलने के बुलाती हैं जहां उनके साथ प्राची भी होती है। अभि फोन से लोकेशन लेने के बाद सीधे रेस्टोरेंट की तरफ रुख करता है। इधर प्रज्ञा और सरिता अभि का इंतजार कर रही होती हैं। थोड़ी देर में अभि का फोन आता है जिसके बाद प्रज्ञा थोड़ी नर्वस होने लगती है। इसपर सरिता बोल पड़तीं हैं कि तुम क्यों नर्वस हो रही है। मिस्टर मेहरा आ रहे हैं इसलिए। प्रज्ञा कहती है नहीं। पिछली बार मिली थी तो पता नहीं क्या क्या बोल दिया था। उन्होंने मेरे परिवार के लिए क्या क्या नहीं किया है।
जैसे ही सरिता अभि का फोन उठाती है अभि देरी के लिए माफी मांगते हुए कहता है कि सॉरी गाड़ी पार्क करने में थोड़ी देरी हो गई। आप कहां हैं? सरिता बताती है कि वह रेस्टोरेंट में ही वेट कर रही है। अभि लोकेशन के आस-पास ही खड़ा होता है लेकिन वह देख नहीं पाता है। इधर प्रज्ञा पीछे देखती है लेकिन अभि का पीठ पीछे होने से दोनों एक-दूसरे को देख नहीं पाते हैं। अब अगले एपिसोड में देखना होगा कि अभि प्रज्ञा का मिलन हो पाता है या नहीं। अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि कुछ लोगों से प्यार को लेकर सवाल कर रहा होता है जहां उसको देख प्रज्ञा की आंखें भर आती हैं। शो में आगे और सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। अभि-प्रज्ञा का रेस्टोरेंट में मिलन हो पाएगा या नहीं यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।
