Kumkum Bhagya 9 September Upcoming Episode: शो कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में कुछ धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। गणपति सेलिब्रेशन में देखने को मिला कि अभि के दिल के अरमान बप्पा ने पूरी कर दी है। प्रज्ञा और अभि की मुलाकात हो गई है। अभि और प्रज्ञा के परिवार वाले गणपित उत्सव में शरीक होते हैं। अभि की भाभी प्रज्ञा को देख लेती है जो सबको बताती है लेकिन उसकी बातों पर कोई यकीन नहीं करता है। वहीं गणपति के महंगे ज्वेलरी चोरी करने के फिराक में पंडाल में घुसे चोर साजिश के तहत झूमर की रस्सी काट देते हैं ताकि लोगों के बीच अफरातफरी मचे और मौका देख वह ज्वेलरी चुरा लें।

चोरों को रस्सी काटते हुए प्रज्ञा देख लेती है और भागती हुई ऊपर जाती है और कटी हुई रस्सी पकड़ लेती है। वहीं अभि प्रज्ञा को देख लेता है और वह भी चिल्लाते हुए ऊपर भागता है और दूसरे छोर से वह रस्सी पकड़ लेता है। फिर वह पल आता है जब दोनों एक-दूसरे को देख काफी इमोशन हो जाते हैं। दोनों ही एक-दूसरे में खो जाते हैं। अब आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभि और प्रज्ञा इस पल को कैसे हैंडल करते हैं। प्रज्ञा और अभि के मिलने के बाद रेहा और प्राची के बीच हो रहे झगड़े का अंत कैसा होने वाला है। प्रज्ञा और अभि फिर से मिलने के बाद एक साथ रहने लगेंगे।

सरिता और अभि के परिवार वाले प्रज्ञा और अभि को एक साथ देखकर काफी खुश होते हैं। सभी लोग गणपति बप्पा को धन्यवाद देते हैं। आज के एपिसोड में देखेंगे कि अभि- प्रज्ञा को देखकर बहुत खुश होता है। दासी उसे बताती है कि प्रज्ञा ने आश्वासन दिया है कि वह उनसे मिलने फिर से आएगी। अभि इतना उत्तेजित हो जाता है कि वह उससे मिलने अस्पताल जाता है। वहीं गुंडे अपनी योजना के लिए रिया को बंधक बनाने का फैसला करते हैं। क्या अभि रिया को बचा पाएगा या वह उसे खो देगा?