Kumkum Bhagya, 9 December 2019, Preview Episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य की कहानी में रोजाना दर्शकों को नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची अपने सामने एक अपराध होता हुआ देख लेगी और उसका गवाह बन जाएगी। प्राची अपने सामने देखती है कि गुंडे किसी को बेरहमी से पीट रहे हैं।

इसी बीच गुंडों को इस बात का एहसास हो जाता है कि उन्हें किसी ने देख लिया है और वो उनके लिए खतरा साबित हो सकती है जिसके बाद गुंडे प्राची का पीछा करते हैं और उसका अपहरण कर लेते हैं। दूसरी ओर प्रज्ञा बेटी प्राची के लिए चिंतित महसूस करती है। बेटी को लेकर मां को महसूस होता है कि जरूर प्राची किसी गंभीर समस्या में है। प्रज्ञा, प्राची का पता लगाने की कोशिश करती है लेकिन उसे प्राची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती।

अब ऐसे में आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रज्ञा सभी मुश्किलों को पार करते हुए बेटी प्राची की जान बचा पाती है या नहीं। वहीं जब अभि को इस बारे में पता चलेगा कि उसकी बेटी की जान खतरे में है तो वो कैसा रिएक्ट करेगा अब जो भी हो फिलहाल शो को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रज्ञा और अभि हर हाल में अपनी बेटी को बचाकर ही रहेंगे।

वहीं पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा ने घरवापसी की थी। वहीं पूरब भी आलिया को धमकाता हुआ नजर आता है। पूरब, आलिया से कहता है कि अगर अब की बार दिशा को मारने की कोशिश की तो वो उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा। वहीं रिया और प्राची की मुलाकात होती है जहां दोनों के बीच एक बार फिर से तेज तरार बहस होती हुई नजर आती है।

प्राची की बातों को सुनकर रिया को इतना बुरा लगता है कि वो मन ही मन प्राची को बर्बाद करने की ठान लेती है। इधर प्राची रणबीर की क्वश्चन पेपर चोरी करने की हरकत पर उसका साथ देने से मना कर देती है जिसके बाद रणबीर को थोड़ा बुरा तो लगता है पर वो फिर प्राची की बात से सहमत हो जाता है।