Kundali Bhagya 8 February 2020 Preview Episode: कुमकुम भाग्य की कहानी दिनों दिन और उलझती जा रही है जहां एक ओर पहले लग रहा था कि शो में जल्द ही अभि और प्रज्ञा एक हो जाएंगे फिलहाल कुछ भी वैसा होता नहीं दिख रहा है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि रिया से सवाल करने के लिए उसके पास जाने का फैसला करता है। अभि गाड़ी चला रहा होता है तभी वो प्रज्ञा को अपने आईने में नोटिस करता है।
प्रज्ञा को देखकर अभि कार रोकता है और उसे जोर से आवाज लगाता है। प्रज्ञा कैब में बैठने ही वाली होती है कि अचानक उसे अभि की आवाज सुनाई देती है वो पीछे मुड़कर देखती है अब ये तो आगे पता चलेगा कि जब अभि और प्रज्ञा का सामना होता है तो फिर क्या रिया के बारे में सारा राज खुलता है या नहीं।
वहीं रणबीर और प्राची के बीच बढ़ रही नजदीकियां अभि और प्रज्ञा के जीवन में तूफान लेकर आएंगे क्योंकि अभि को कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि रणबीर रिया से प्यार करता है लेकिन जब उसकी बेटी का दिल टूटेगा तो फिर हो सकता है अभि और प्रज्ञा के रिश्ते पर भी ग्रहण लग जाए।
कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माया पुलिस के पास जाने से रोकने के लिए सलोनी को पैसे देने की पेशकश करती है। जब सलोनी एक लाख रुपए की मांग करती है तो माया, रिया को पैसे देने के लिए कहती है। प्राची, माया के घर जाती है और रणबीर को सलोनी के घर जाने के लिए कहती है ताकि वो माया को पैसे देने वाले व्यक्ति को पकड़ सके।
अभि को पता चलता है कि आलिया और रिया दोनों के पास पैसे की थैली है और वो रिया से इसके बारे में पूछने का फैसला करता है। रिया सलोनी के घर जाती है और उसे पैसे देती है। रणबीर दरवाजे के पीछे छिपा होता है लेकिन वो रिया को देखने में नाकाम होता है।