Kumkum Bhagya : टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में प्रज्ञा और अभि के बीच बढ़ रही नजदीकियों के चलते दर्शकों को शो में काफी मसाला देखने को मिल रहा है। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची जूस पीने के बाद बेहोशी की हालत में आ जाती है क्योंकि उसमें रिया ने ड्रग्स मिलाया हुआ है। वो एक बेडरूम में जाती है जहां संजू धीरे-धीरे उसका पीछा करता है।

वहीं आज के एपिसोड में अभि, दिशा के घर जाता है और पूरब से बात करता है। अभि, पूरब से पूछता है कम से कम वो उसे बताए कि वो क्या कर रहा है और उसकी परेशानी क्या है। अभि, पूरब को बताता है कि आलिया को पता है कि वो दिशा के घर आया था। अभि की इस बात को सुनकर पूरब हैरान होता है कि आलिया उसका पीछा कर रही थी। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिया और प्रियंका अपनी चाल में कामयाब हो जाएंगे।

कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा मेहरा हाउस जाती है क्योंकि उसे अपनी बेटी प्राची की चिंता है। वहीं रणबीर और प्राची फिर से संजू के साथ बहस करते हुए नजर आते हैं। पूरब दिशा के घर जाता है जहां आलिया उसकी कार को देख लेती है। अभि, दिशा के घर के पास आलिया को नोटिस कर लेता है और उसे अंदर जाने से रोकने की कोशिश करता है।