Kumkum Bhagya 7 December 2019 Episode Preview: शो कुमकुम भाग्य में दिशा मरते मरते बची है। उसका एक्सिडेंट हो गया था, लेकिन यह सारी चाल थी आलिया की। आलिया को लगता है कि पूरब अभी भी दिशा के चक्कर में है और एक दिन दिशा के लिए वह उसे छोड़ देगा। हालांकि पूरब दिशा को चाहता है लेकिन वह वादा कर चुका है कि वह दोबारा दिशा के पीछे नहीं जाएगा बस मन ही मन उसे चाहता रहेगा।

लेकिन आलिया को विश्वास नहीं है। ऐसे में आलिया ने बहुत बड़ा कदम उठा लिया। आलिया ने दिशा को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। इस बारे में पूरब को खबर हो गई। अब वह आलिया को आज के एपिसोड में वॉर्निंग देगा कि अगर दिशा को कुछ भी हो गया तो इसका अंजाम आलिया को भुगतना पड़ेगा।

आलिया और पूरब के बीच लड़ाई हो गई थी जिसमें पूरब ने कहा था कि वह उसे छोड़कर जा रहा है। ऐसे में जब दिशा के साथ हादसा हुआ तो इसकी पूछताछ करने पूरब आलिया के पास आया। इसपर आलिया ने कहा कि तुमने ही तो कहा था कि तुम मुझे छोड़कर जा रहे हो? तो ऐसे में अब पूरब कहेगा-‘छोड़ना और चीट करना दो अलग चीजें हैं आलिया। वो सब मैंने इसलिए कहा था क्योंकि मैं गुस्से में था।’

https://www.youtube.com/watch?v=38JShX4RwXU

आलिया ऐसे में नर्म पड़ जाएगी और पूछेगी- ‘तुम मुझे छोड़कर नहीं जा रहे हो?’ इस पर पूरब कहेगा- ‘अगर दिशा को कुछ हुआ तो मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा। और तुम्हें ऐसे छोड़ कर चला जाऊंगा जैसे तुम्हारी लाइफ में मैं कभी था ही नहीं। ‘

आज के एपिसोड में प्रज्ञा भी घरवापसी करेगी। वह इस बारे में दिशा और सरिता को बताएगी। वहीं पूरब भी आलिया को धमकाता दिखेगा कि अगर अब की बार दिशा को मारनेकी कोशिश की तो वह उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा। वहीं रिया और प्राची की मुलाकात भी होगी। दोनों के बीच एक बार फिर से तेज तरार बहस होगी। रिया इस दौपरान प्राची को बर्बाद करने की बात कहेगी। इधर प्राची रणबीर की क्वश्चन पेपर चोरी करने की हरकत पर साथ नहीं देगी। रणबीर भी अपनी गलती नहीं मानेगा और भोलाभाला बन जाएगा।