Kumkum Bhagya: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। कुमकुम भाग्य की कहानी में रोजान आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते कहानी में रोमांच बना हुआ है। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आलिया और पूरब के बीच दिशा और प्रज्ञा को लेकर जमकर बहस होती है।

आलिया गुस्से में लाल होकर पूरब से पूछती है कि क्या वो आज के बाद कभी भी उससे ऐसा कहेगा कि वो उसे दोबारा छोड़ने वाला है। जिसके जवाब में पूरब उससे कहता है कि उसका सवाल उसे परेशान कर रहा है और अब वो उससे बात नहीं करना चाहता है। पूरब आलिया से कहता है कि वो गुस्से में था इस वजह से उसने कहा कि वो उसे छोड़ देगा न कि वास्तव में वो ऐसा करने की योजना बना रहा है।

आलिया, पूरब को धमकी देते हुए कहती है कि वो उसे नहीं छोड़ सकता और अगर उसने ऐसा सोचा भी तो फिर वो उसे जाने नहीं देगी। वहीं पूरब भी इस बार चुप नहीं रहता और उसकी धमकी का जवाब देते हुए कहता है कि अगर दिशा को कुछ भी हुआ तो वो आलिया को छोड़ देगा और उसके साथ नहीं रहेगा।

अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया पूरब की धमकी पर कैसे प्रतिक्रिया देती है। वहीं पिछले एपिसोड में हमें देखने को मिला था कि रिया और आलिया दोनों तय करती हैं कि उन्हें प्राची का जीवन भी बर्बाद करना चाहिए। वहीं दिशा इस बात को स्वीकार करती है कि वो न तो पूरब से नफरत करती है और न ही वह उससे नाराज है। वहीं प्रियंका के लापता होने की खबर अखबार में प्रकाशित होती है। ऋषि ये देखता है और घबरा जाता है कि अगर प्रज्ञा को इस बारे में पता चला तो वो दुखी होगी।