Kumkum Bhagya: आज के कुमकुम भाग्य एपिसोड में आप देखेंगे कि दिशा को होश आ जाएगा। तब प्रज्ञा उसे बताती हैं कि पूरब उसके लिए लास्ट नाइट से हॉस्पिटल में है और इससे जाहिर होता है कि वह अब भी दिशा की केयर करता है। इसी बीच शहाना ऋषि को बताती हैं कि वो प्रियंका थी जिसने प्राची के घर में घुसकर मधु पर हमला किया था। अब देखना यह होगा कि क्या ऋषि मधु पर हमला करने वाली प्रियंका को ढूढ़ पाएगा। यह आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा।

इस बीच संजू और उसके दोस्त प्राची को होशियारपुर ले जाने का प्लान बनाते हैं। वहां एक शख्स को पहचानते हैं, ये वही वेटर होता है जिसे उन लोगों ने प्राची को फंसाने के लिए इस्तेमाल किया था। अब वो वेटर संजू और उनके दोस्तों को धमकाता है कि अगर उन्होंने उसकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वो प्राची को सबकुछ बता देगा।

बीते दिन के एपिसोड में आपने देखा था रिया और आलिया एक दूसरे से अर्गमेंट करेंगी। तब प्राची, मधु के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर रिया पर गुस्सा करती नजर आती हैं। यह मुद्दा धीरे धीरे इतना गरम हो जाता है कि प्राची, रिया से कहती हैं कि अगर दोबारा उसने ऐसी गलती की तो वह उसे थप्पड़ मारेंगी। तभी गुस्से से बौखलाई रिया उससे कहती है कि वह उसकी छोटी बहन नहीं है कि अगर तुमने एक थप्पड़ मारा तो मैं दो मारूंगी और सजा भुगतने के लिए तैयार रहना। रिया और प्राची के बीच यह ड्रामा घर के बार होता है न कि सबके सामने।

जहां पर रिया, प्राची से केस वापस लेने के लिए कहती हैं लेकिन वह ऐसा करने से मना कर देती है। क्योंकि वह जानती है कि आलिया दोषी है। गौरतलब है कि आलिया को पुलिस ने अरेस्ट किया है। संजू अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में और प्राची को वापस होशियारपुर लाने की प्लान कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य से संबंधित हर अपडेट के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ।