Kumkum Bhagya 4 January 2020 Written update Episode: कुमकुम भाग्य में जहां एक ओर दर्शकों को अभि और प्रज्ञा के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर शो में रणबीर और प्राची के बीच नया लव एंगल दिखाया जा रहा है। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि रणबीर प्राची के घर के बाहर खड़ा रहता है जब रणबीर, प्राची को घर में प्रवेश करते हुए देखता है तो फिर वो उसके पास जाता है और घुटने के बल नीचे बैठ कर प्राची का हाथ पकड़ लेता है।
रणबीर प्राची का हाथ पकड़कर उसे प्रपोज करता है। इस दौरान रिया प्राची के घर से निकल रही होती है और प्राची के सामने रणबीर को घुटने टेकते हुए देखती है। वह गुस्से में दिख रही होती है लेकिन रणबीर ने प्राची को नोटिस नहीं किया। अब शो में जहां ये तो साफ हो गया है कि रणबीर, प्राची से बेहद प्यार करता है वहीं प्राची अभी भी रणबीर को लेकर थोड़ा सोच विचार कर रही है। वहीं प्राची की मां यानी प्रज्ञा को भी इस बात का आभास है कि रणबीर, प्राची से बेहद प्यार करता है।
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि रिया इतनी आसानी से रणबीर को प्राची का होने नहीं देगी ऐसे में हो सकता है कि रिया और प्राची के चक्कर में एक बार फिर अभि ओर प्रज्ञा के रिश्तों में दरार आ जाए।
कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर को पता चलता है कि उसने कभी प्राची को प्रपोज नहीं किया उसे बस गलतफहमी थी कि उसने प्राची को प्रपोज किया है। वहीं रिया संजू को बताती है कि उसने प्राची के बिना प्राची का एमएमएस बनाने की योजना बनाई है। रिया उन लोगों का उपयोग करने की योजना बनाती है जो कि वीडियो में प्राची के चेहरे को आकार का एमएमएस बनाने में उसकी मदद करें।
इसके साथ ही रिया ने वीडियो के लिए प्राची के वास्तविक कपड़े चुराने का भी फैसला किया। वहीं रणबीर रिया को ये बताने की भी कोशिश करता है कि वो अब उसके साथ नहीं रह सकती है, लेकिन रिया उसकी बातों को सुने बिना उसका फोन काट देती है।

