KumKum Bhagya 31st July 2020 Preview, SPOILER Alert: कुमकुम भाग्य की कहानी को देखकर ऐसा लगता है कि अभि और प्रज्ञा के जीवन में आया तूफान फिलहाल थमेगा नही। कुमकुम भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। जहां एक ओर ऐसा लग रहा था कि अभि और प्रज्ञा फिर से एक दूसरे के करीब आ सकते हैं वहीं उनके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसका गहरा असर प्रज्ञा के जीवन पर पड़ेगा।
कुमकुम भाग्य में दिखाया जाएगा कि अभि और प्रज्ञा एक लिफ्ट में फंस जाते हैं। इस दौरान बाहर से कुछ लोग अभि और प्रज्ञा की मदद करने की कोशिश करते हैं लेकिन हालात कुछ ऐसे हो जाएंगे कि प्रज्ञा की जान दाव पर लग जाएगी। दरअसल लिफ्ट में धुंआ बढ़ता जाएगा जिसके चलते प्रज्ञा बेहोश हो जाएगी। वहीं प्रज्ञा की इस हालत को देखकर अभि टूट जाएगा।
अभि पूरी कोशिश करेगा कि किसी तरह वो प्रज्ञा की जान बचा सके लेकिन लिफ्ट में एक बड़ा हादसा घटने वाला है। जिससे पार पाना अभि और प्रज्ञा के लिए मुश्किल है। हम आपको बता दें कि रॉकस्टार अभि यहां पर भी अपनी पत्नी प्रज्ञा की जान बचाने में कामयाब हो जाएगा। अभि कुछ ऐसा करने वाला है जिससे प्रज्ञा की जान तो बच जाएगी लेकिन वो थोड़ी मुसीबत में फंस सकता है।
वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया की मां प्राची से कहती है कि वो रणबीर से अपनी पुरानी दोस्ती को खत्म कर दे। प्राची, बिना संकोच के माया की मां को बोल देगी कि रणबीर के साथ उसकी दोस्ती कोई भी खत्म नही कर सकता है। माया के साथ रणबीर की शादी को तोड़ने के लिए प्राची ने रोहन को मना लिया है। अब देखना होगा कि क्या प्राची अपने मकसद में कामयाब हो पाती है या नही।