Kumkum Bhagya Latest Updates: शो कुमकुम भाग्य में अभि की जिंदगी में एक और महिला की एंट्री हो चुकी है। अभि-प्रज्ञा के बीच तनु ने बहुत आने की कोशिश की थी। वहीं अब मीरा नाम की मुसीबत अभि-प्रज्ञा के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। शो में आज दिखाया जाएगा कि मीरा अभि के घर में रहते हुए कहती है- ‘दो लोग एक दूसरे के लिए बने हैं तो दूसर क्यों रहते हैं, किस्मत तय करती है कौन किससे मिलेगा और कौन किससे बिछड़ेगा।’ अभि के प्यार में पागल हो चुकी मीरा होश में रहते हुए भी बेहोश सी नजर आती है और अजीबोंगरीब बातें करती देखी जाती है। ऐसे में उसे समझाया भीजाता है कि वह ऐसा गजब न करे। क्योंकि आज नहीं तो कल प्रज्ञा को वापस आना है और वो आएगी। लेकिन मीरा मानने को तैयार नहीं।
अब आने वाले एपिसोड में काफी इंट्रस्टिंग मोड आएगा जब इन तीनों की राहें आपस में टकराएंगी और मुश्किलें खड़ी होंगी। अभि-प्रज्ञा फैंस इस कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जब ट्रायएंगल बनेगा तो अभि-प्रज्ञा की करीबियां बढ़ेंगी और मीरा जलेगी। फैंस ये देखना चाहते हैं। शो में अब और क्या क्या नया हो सकता है चलिए जानते हैं:-

Highlights
अभि प्रज्ञा के बीच अब मीरा आने वाली है। मीरा का ये रूप देख कर फैंस देखें कैसे रिएक्शन दे रहे हैं..