Kumkum Bhagya Latest Updates: अभि और प्रज्ञा की जिंदगी में क्या कम उल्झनें थीं कि अब ये मीरा भी आ गई। जी हां, शो में मीरा अब नया ट्विस्ट लेकर आई है। मीरा अभि की तरफ आकर्षित हो रही है। ऐसे में आने वाले शो में मीरा अभि के करीब जानी की कोशिशें करती दिखेगी। मीरा को इन दिनों अपने खयालों में डूबे हुए, अभि के बारे में सोचते हुए और अभि की बाहों में गिरते पड़ते दिखाया जा रहा है। मीरा को इस बीच बताया भी जाएगा कि वह ऐसा न करे। जिस दिन प्रज्ञा अभि की जिंदगी में वापस आ जाएगी वह सब कुछ भूल जाएगा और अभि प्रज्ञा का हो जाएगा। लेकिन मीरा नहीं मानती। अब शो में न्यू ट्विस्ट ये आएगा कि अभि मीरा की जिद बन जाएगा। मीरा प्रज्ञा को दूर करने के लिए प्लान बनाती नजर आएगी।

शो में इससे पहले अभि और प्रज्ञा की लाइफ में परेशानी खड़ी करने के लिए तनु मौजूद थी। पर तनु के बाद अब मीरा की एंट्री से शो का ट्रैक और भी इंट्रस्टिंग हो गया है। हालांकि फैंस के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। फैंस अभि और प्रज्ञा की जोड़ी के लिए काफी इंसिक्योर फील कर रहे हैं। साथ ही कमेंट बॉक्स में कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अभि प्रज्ञा साथ में अच्छे लगते हैं, मीरा तुम इन दोनों से दूर रहो।’ तो कोई मेकर्स तक कमेंट के जरिए अपना मैसेज पहुंचा रहा है कि कृपया दोनों (अभि-प्रज्ञा) को साथ ले आओ। जानें आने वाले एपिसोड में शो के ट्रैक में क्या कुछ देखने को मिल सकता है: –

Live Blog

Highlights

    18:01 (IST)26 Sep 2019
    देखने को मिलेगा प्रज्ञा का नया रूप...

    आने वाले एपिसोड में दिखाया जा सकता है कि जब प्रज्ञा को अहसास होगा कि मीरा अभि के करीब आने की कोशिश कर रही है, तब कहानी में नया मोड़ आएगा। अपने सुहाग को बचाने के लिए प्रज्ञा नया रूप लेगी। 

    17:59 (IST)26 Sep 2019
    अभि को अपने दिल की बात बताएगा पूरब, दिशा से होगी मुलाकात!

    पूरब अपने दिल की बात अपने खास दोस्त अभि को बताएगा। ऐसे में अभि पूरब को सपोर्ट करेगा। साथ ही कहेगा कि अगर वह दिशा के पास नहीं जाएगा तो वह खुद उसे मनाने चला जाएगा। हिम्मत रखते हुए पूरब जब दिशा के पास पहुंचेगा तो दिशा उसके साथ आने से मना कर देगी। साथ ही बड़ा खुलासा करेगी कि वह ऋतिक से प्यार करती है। ऐसे में क्या होगा पूरब का? क्या पूरब इस झटके को बर्दाश्त कर पाएगा? आलिया कैसे रिएक्ट करेगी कि दिशा को वापस लाने के लिए पूरब के साथ उसका भाई अभि भी साथ दे रहा है? शो में ये देखना काफी इंट्रस्टिंग है।

    16:59 (IST)26 Sep 2019
    अभि प्रज्ञा के अलावा कहानी में उल्झी पूरब दिशा की जिंदगी

    शो कुमकुम भाग्य में एक तरफ अभि प्रज्ञा की लव स्टोरी में कई रुकावटें आ रही हैं तो वहीं पूरब की जिंदगी में दिशा की वापसी से आलिया को फर्क पड़ रहा है। लेकिन पूरब दिशा से सच में बहुत प्यार करता है। ऐसे में वह दिशा को वापस घर लाने की बात करता है।

    16:57 (IST)26 Sep 2019
    अभि के करीब जानी की कोशिश में मीरा...

    आने वाले एपिसोड में मीरा अभि के करीब जानी की कोशिशें करती दिखेगी। मीरा को इन दिनों अपने खयालों में डूबे हुए, अभि के बारे में सोचते हुए और अभि की बाहों में गिरते पड़ते दिखाया जा रहा है। मीरा को इस बीच बताया भी जाएगा कि वह ऐसा न करे। जिस दिन प्रज्ञा अभि की जिंदगी में वापस आ जाएगी वह सब कुछ भूल जाएगा और अभि प्रज्ञा का हो जाएगा।

    13:33 (IST)26 Sep 2019
    कहानी में कई सारे एंगल, रोमांच से भरे हैं..

    मीरा, अभि और प्रज्ञा के अलावा प्राची और रिया की लड़ाई और दोनों का रणवीर से प्यार वाला ट्रैक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है ऐसे में शो में रोमांच बना  हुआ है कि आगे क्या होने वाला है।  

    12:35 (IST)26 Sep 2019
    अभि सिर्फ प्रज्ञा का है.. अब बीच में घुसी मीरा

    कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का हक छीनने के लिए अब  आ चुकी है मीरा। मीरा को हो गया है  अभि से प्यार। ये जानते हुए भी कि अभि सिर्फ और सिर्फ प्रज्ञा का है। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। इसका अंजाम क्या होगा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है।