Kumkum Bhagya 26 Feb 2020, Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। शो के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं जिसके चलते टीआरपी लिस्ट में भी शो काफी अच्छा कर रहा है। कुमकुम भाग्य में इस वक्त प्रज्ञा और अभि के अलावा रणबीर और प्राची के बीच लव एंगल दिखाया जा रहा है। कुमकुम भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि प्राची को इम्प्रेस करने के लिए रणबीर उससे कहता है कि वो उसकी बेवकूफी भरी हरकतों को मजेदार इसलिए समझ रही है क्योंकि वह उसे पसंद करती है अन्यथा वह उससे नाराज हो जाती।
वहीं जब रणबीर घर जाता है तो वो माया के माता-पिता को उनकी सगाई के बारे में बताते हुए पाता है। रणबीर के माता-पिता और यहां तक कि अभि भी इस बात से सहमत हैं कि रणबीर को माया के साथ होना चाहिए क्योंकि वे प्यार में हैं। जब रणबीर विरोध करता है, तो माया के पिता रणबीर को धमकी देते हुए नजर आते हैं। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना काफी मजेदार होने वाला है कि क्या रणबीर माया से शादी करने के लिए मजबूर हो जाएगा या फिर प्राची इस मुसीबत से निकलने में उसकी मदद करेगी।
कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर माया को पार्टी में सभी को सच्चाई बताने के लिए कहता है। वह धमकी देता है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसकी शादी रोक देगा। रणबीर माया से कहता है कि वह सभी को बताएगा कि वह उसके साथ प्यार में है और उसके साथ प्यार में पागल होने का नाटक करेगा।
रणबीर को पता नहीं है कि वो खुद प्लान में फंसता जा रहा है। आश्चर्य की बात थी कि माया ने एक योजना बनाई थी और पूरे हॉल में रणबीर की आवाज को प्रसारित करना शुरू कर देती है। माया और रणबीर के बीच बातों को सुनकर माया का मंगेतर सगाई को बंद कर देता है लेकिन माया के पिता अपनी बेटी के लिए तीन दिनों में रणबीर और माया की सगाई की घोषणा कर देते हैं। वहीं प्राची एकबार फिर से योजना को बर्बाद करने के लिए रणबीर से नाराज होती है।