Kumkum Bhagya 26 August Serial Update: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो के लीड कैरेक्टर्स अभि-प्रज्ञा के बीच की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। ऐसे में मेकर्स भी अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स से दर्शकों का उत्साह बनाए रखने का प्रयास करते हैं। फिलहाल शो के नए ट्रैक को देखकर लग रहा है कि आखिरकार प्रज्ञा और अभि का मिलन होकर ही रहेगा। शो के फैन्स को भी लंबे वक्त से अभि-प्रज्ञा की मुलाकात का इंतजार था। शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसे हालात बनने वाले हैं, जिनसे अभि और प्रज्ञा का सामना होगा।
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विक्रम अभि को प्राची की मां से साथ हुई पूरी बातचीत को बताता है। वह यह भी बताता है कि प्रज्ञा ने उसे मिस्टर मेहरा समझते हुए काफी बुरा-भला सुनाया था। विक्रम अभि से कहता है कि उसे प्राची की मां से मिलकर सभी गलतफहमियों को दूर करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर सरिता भी प्रज्ञा को मिस्टर मेहरा से मिलने के लिए कहती है। हालांकि प्रज्ञा सरिता की बात को मानने से इंकार कर देती है।
वहीं दूसरे सीन में दिखाया गया कि दिशा पूरब की कार में जाने से इंकार कर देती है। लिफ्ट देने के लिए पूरब दिशा का पीछा करता है। बाद में रितिक दिशा के साथ लिफ्ट न लेने के लिए बहस करता है। रिषभ कहता है कि तूफान आने वाला है, उसे लिफ्ट लेनी चाहिए। वहीं प्राची प्रज्ञा को बताती है कि वह फैशन शो का हिस्सा बनने जा रही है। प्रज्ञा अपनी बेटी का साहस बढ़ाते हुए कहती है कि वह अपनी मर्जी का जो करना चाहती है कर सकती है।
https://www.instagram.com/p/B1hKERVnYEc/
वहीं शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता प्रज्ञा से मिस्टर मेहरा को उसके घर पर आमंत्रित करने की बात कहेगी। सरिता की बात पर प्रज्ञा भी हामी भरती है। इसके बाद प्रज्ञा मिस्टर मेहका को उसके पूरे परिवार संग बुलाने की बात कहती है। सरिता भी मिस्टर मेहरा के घरवालों को बुलाने के लिए तैयार हो जाती है। प्रज्ञा भी रेहा से मिलने के बेताब होती है। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या आखिर आने वाले एपिसोड में प्रज्ञा और अभि की होने जा रही है मुलाकात?

