Kumkum Bhagya, 25 October 2019 Episode: कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। प्रज्ञा, अभि से बेहद प्यार करती है और इस बात का इजहार भी वो अभि से कर चुकी है। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रज्ञा के घर में कोई नहीं है जिसके चलते प्रज्ञा, अभि को लिविंग रूम में बुलाती है। लेकिन इस बीच कहानी में नया ट्वविस्ट देखने को मिलता है जब अभि की मौजूदगी से बेखबर सरिता दरवाजा खोलती है और कमरे के अंदर प्रज्ञा को किसी अजनबी से गले मिलते हुए देखती है और हैरान हो जाती है। सरिता बाद में प्रज्ञा से पूछती है कि वो अजनबी कौन था।

वहीं अगर कल के एपिसोड की बात करें तो कल दिखाया गया था कि नशे में चूर अभि को जब होश आता है तो वो खुदको प्रज्ञा के पास पाकर काफी खुश होता है। अभि प्रज्ञा से कहता है कि वो इस पल का न जाने कबसे वेट कर रहा था वहीं प्रज्ञा भी अभि से कहती है कि वो उससे बेहद प्यार करती है। अभि, प्रज्ञा से अपनी बेटी से मिलवाने के लिए कहता है। अभि कहता है कि वो अपनी बेटी से 20 साल से नहीं मिला उसका हक है कि वो अपनी बेटी को देखे जिसपर प्रज्ञा उससे कहती है कि ये सही वक्त नहीं है वरना वो कैसे अपनी बेटी को बताएगी कि उसके पिता शराब के नशे में चूर होकर घर आए थे।

Live Blog

Highlights

    16:53 (IST)25 Oct 2019
    रिया को शक है रणबीर पर

    रिया रणबीर पर शक कर रही है कि उसका कहीं न कहीं प्राची से चक्कर चल रहा है जिसके चलते उसने उससे झूट बोलना भी शुरू कर दिया है।

    15:49 (IST)25 Oct 2019
    बेटी की याद में तड़प रहा है अभि

    अभि प्रज्ञा से कहता है कि 20 साल हो गए उसे अपनी बेटी से मिले उसका पूरा हक है अपनी बेटी से मिलने का लेकिन प्रज्ञा हर बार की तरह इस बार भी किसी बहाने से अभि को अपनी बेटी से मिलने से रोकती है।

    15:48 (IST)25 Oct 2019
    प्रज्ञा को मिस करता है अभि

    अभि जब प्रज्ञा के घर में होश मेें आता है तो वो प्रज्ञा को देखकर बहुत खुश होता है और कहता है उसकी लाइफ में एक भी ऐसा पल नहीं था जब उसने प्रज्ञा को मिस न किया हो वो उससे बेहद प्यार करता है।

    15:46 (IST)25 Oct 2019
    शहाना ने किया ऋषि से वादा

    शाहना ऋषि से वादा करती है कि वो प्रज्ञा के कमरे में जो अजनबी है उसके बारे में किसी को नहीं बताएगी लेकिन अभि के जाने के बाद वो मन ही मन कहती है कि वो बताएगी नहीं लेकिन दिखा तो सकती ही है प्रज्ञा की बेटी को कि उसके पापा आए हैं।