Kumkum Bhagya 25 December, Written Update Episode: कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अभि और विक्रम अपने केबिन में बैठे होते हैं जहाँ अभि अपने फोन पर रणबीर का वीडियो देखता है। वह सुनता है कि रणबीर किसी बैंक में है और वहाँ बैंक डकैती हो रही है। विक्रम न्यूज पर देखता है जिसमें कहा जा रहा होता है कि बैंक में भी डकैती हुई है।
वहीं आज के एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि अभि का सहायक उससे कहता है कि रिया और रणबीर दोनों बैंक में हैं। रणबीर का सामना एक ऐसे डाकू से होता है जो उस पर बंदूक तानता है। रणबीर पास में एक कुर्सी देखता है और उसे उठाकर डाकू को मार देता है। अब क्या प्राची और रिया की सुरक्षा के लिए रणबीर की जान मुसीबत में फंस जाएगी या फिर वो सही सलामत उन दोनों को छुड़ा लेगा।
कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रिया ने अभि के नाम का इस्तेमाल करके लुटेरों से बचने की कोशिश की। हालांकि, लुटेरे उसे बांध कर रखते हैं और दूसरे कमरे में बंद कर देते हैं। रणबीर और प्राची को रिया नहीं मिल पा रही है। रणबीर मैनेजर के केबिन से अपना फोन लेने का फैसला करता है।
लुटेरों में से एक रणबीर को गोली मारने की कोशिश करता है, तो प्राची उसे बचाने के लिए कदम रखती है। रणबीर और प्राची पुलिस को फोन करते हैं पुलिस इस बार उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हैं। कुछ अपहरणकर्ताओं द्वारा प्राची और रणबीर को नोटिस कर लिया जाता है जिसके बाद दोनों अलग होने के लिए मजबूर हो जाते हैं। रणबीर किडनैपर्स को लॉकर्स लूटते हुए देख लेता है और वीडियो बना लेता है। प्राची रिया को ढूंढती है लेकिन वो उसे अनसुना कर देती है।
