Kumkum Bhagya Latest Updates: शो कुमकुम भाग्य में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है। कहानी में अब मीरा अभि और प्रज्ञा की प्रेम कहानी के बीच में आती नजर आएगी। जी हां, अभि और प्रज्ञा की मुलाकात हो चुकी है। एक दूसरे का आमना सामना हो चुका है। गणेश पूजन के दिन अभि को प्रज्ञा की सूरत देखने को मिली। तो वहीं प्रज्ञा ने अभि की जान भी बचाई। अभि-प्रज्ञा कती जिंदगी में अब सब ठीक होने जा रहा है, तभी मीरा बीच में आने की फिराक में है। मीरा अभि को दिल ही दिल में चाहती है, लेकिन अपना हाल-ए-दिल वह कभी अभि को बता नहीं पाई। हालांकि अभि ने कभी भी मीरा को उस नजर से नहीं देखा।

ऐसे में अब अभि और मीरा के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि को लगता है कि उसकी तबियत खराब हो रही है। वह मीरा को उसका बॉडी टेंपरेचर चेक करने को कहेगा। मीरा इस बीच थोड़ा असहज हो जाएगी। मीरा जब मिस्टर मेहरा के करीब जाएगी तो उसके दिल में अभि के लिए प्यार और गहरा जाएगा। हालांकि अभि इस अहसास से बेखबर होगा। अब आने वाले एपिसोड में क्या अभि भी मीरा के प्यार में फिसल जाएगा या उसे प्रज्ञा का खयाल आएगा और वह मीरा से दूर हो जाएगा? आइए जानते हैं और क्या होगा आने वाले एपिसोड में:-

Live Blog

Highlights

    15:36 (IST)24 Sep 2019
    शो में चल रहे मीरा और अभि के सीन को देख कर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    शो में चल रहे मीरा और अभि के सीन को देख कर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन- लोग कहते नजर आ रहे हैं कि प्लीज मीरा को अभि के इतने करीब मत आने दो। इस ट्रैक को बदल डालो।

    15:29 (IST)24 Sep 2019
    फैंस कर रहे डिमांड- अभि प्रज्ञा को लाओ साथ...

    मीरा नाम का ट्विस्ट प्रज्ञा और अभि कीस जिंदगी में आ चुका है। हालांकि अभी प्रज्ञा और अभि का  असल मिलन बाकी है। मेकर्स ने शो को और भी मजेदार बनाने के लिए अभि प्रज्ञा को थोड़ा और समय के लिए दूर रखने का फैसला किया है। कुछ हफ्तों के बाद जब अभि प्रज्ञा साथ आएंगे तो फैंस भी इन्हें देख खुश होंगे। वैसे फैंस काफी डिमांड कर रहे हैं कि जल्द ही शो में अभि प्रज्ञा को साथ लाया जाए। 

    14:34 (IST)24 Sep 2019
    धीरे धीरे सामने आएगा मीरा का असली रूप...

    अभि प्रज्ञा को लेकर फैंस दुआ कर रहे हैं कि दोनों का मिलन हो जाए। लेकिन शो के मेकर्स अब  इन दोनों के बीच में मीरा नाम की मुसीबत लेकर आ रहे हैं। हालांकि अभी शो में मीरा काफी शांत नजर आ रही है। लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ेगा मीरा अपने असली रूप में नजर आ सकती है। 

    12:43 (IST)24 Sep 2019
    अभि की बाहों में आकर गिरी मीरा, ले पाएगी प्रज्ञा की जगह!

    अपकमिंग शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मीरा अभि की बाहों में आ गिरती है। देखें उसके बाद क्या हुआ...

    12:33 (IST)24 Sep 2019
    पूरब और दिशा के बीच इस वजह से हुई तकरार, अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट

    शो कुमकुम भाग्य में अभि-प्रज्ञा, रिया-प्राची और रणवीर, पूरब दिशा और आलिया के बीच काफी उल्झने चल रही हैं। देखें वीडियो:-

    12:11 (IST)24 Sep 2019
    पूरब और दिशा की नजदीकियों से आलिया इंसिक्योर

    इधर पूरब, दिशा और आलिया की लाइफ में भी काफी बदलाव आ रहे हैं। दिशा की वापसी के बाद से पूरब अपनी पहली पत्नी की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है। वहीं आलिया पूरब और दिशा से इंसिक्योर हो रही है। आलिया पूरब और दिशा को एक दूसरे से दूर करने की हर कोशिश कर रही है।  लेकिन पूरब है कि वह दिशा के करीब जाने से बाज नहीं आ रहा है। इस शो के दर्शक भी पूरब और दिशा को साथ देखना चाहते हैं। 

    11:56 (IST)24 Sep 2019
    रणवीर और प्राची की जिंदगी में आने वाला है बड़ा तूफान

    प्राची और रिया नहीं जानतीं कि वह दोनों सगी बहनें हैं। प्राची को मजा चखाने के लिए रिया ने रणवीर को मोहरा बना कर उसके पास भेजा है ताकि वह कमजोर पड़ जाए और हर चीज में रिया प्राची से जीत जाए। लेकिन इस बीच रणवीर प्राची के प्यार में गिर पड़ेगा। सच मुच में उससे प्यार कर बैठा रणवीर जब रिया को इस बारे में बताएगा तो प्राच- रणवीर की लाइफ में तूफान आ जाएगा।

    11:46 (IST)24 Sep 2019
    प्राची और रिया के बीच रणवीर की वजह से होगा महायुद्ध

    शो में जहां एक तरफ अभि प्रज्ञा की जिंदगी में नए नए तूफान आ रहे हैं। वहीं अभि-प्रज्ञा की बेटियां भी जीवन की उलझनों में फंसने वाली हैं। दो बहनों के बीच में रणवीर आ गया है। पहले ही रिया और प्राची एक दूसरे को पसंद नहीं करते। अब रणवीर को दोनों ही पसंद करती हैं। ऐसे में किसका होगा रणवीर ये भी शो में देखना काफी दिलचस्प है। इस बीच दोनों बहनों के बीच में महा युद्ध देखने को भी मिलेगा।

    11:38 (IST)24 Sep 2019
    शो में आया बिग ट्विस्ट

    तनु के बाद अब अभि और प्रज्ञा की जिंदगी में आई मीरा। मीरा शो में अभि के प्रति आकर्षित होती नजर आ रही है। ऐसे में क्या अभि प्रज्ञा की जगह मीरा को दे देगा?  शो में आया बिग ट्विस्ट