Kumkum Bhagya, 24 Oct Episode: कुमकुम भाग्य में जैसे-जैसे अभि और प्रज्ञा के बीच नजदीकियां बढ़ रही है वैसे-वैसे दर्शकों को एपिसोड देखते हुए फिर से मजा आने लगा है। शो में अभि-प्रज्ञा की आंखो में एक दूसरे के लिए प्यार साफ झलकता है और दोनों एक दूसरे की खूब केयर करते हुए नजर आ रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रज्ञा अपने बिस्तर पर शराब के नशे में चूर अभि को सहज बनाती है और दरवाजा बंद कर देती है ताकि कोई उसे देख न सके लेकिन शाहना जाग जाती है और प्रज्ञा के कमरे के अंदर देखने की कोशिश करती है पर उसके कुछ भी देखने से पहले ऋषि उसे कमरे से दूर ले जाता है।
वहीं आज के एपिसोड में हमने देखा कि अभि को होश आने के बाद वो प्रज्ञा से पूछता है कि वो उसे उसकी बेटी से मिलने दे क्योंकि वो उससे मिलना चाहता है। आज का एपिसोड काफी दिलचस्प था क्योंकि फिलहाल अभि, प्रज्ञा के घर पर ही है और वो लगातार अपनी बेटी से मिलने की जिद्द कर रहा है। वहीं शो में दिखाया गया था कि रिया की मां के लिए रिया के मन में उसकी बुआ खटास पैदा कर रही है और प्रज्ञा की वापसी आलिया को सता रही है कि कहीं प्रज्ञा फिर से अभि की लाइफ में वापस न आ जाए।


कुमकुम भाग्य में प्राची और रणबीर ऑफिस में फंसे हुए हैं, क्योंकि किसी ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया है।
अभि कभी भी ये नहीं चाहता था कि प्रज्ञा उससे दूर जाए फिलहाल नशे में ही सही पर अभि, प्रज्ञा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इसका प्रभाव बाकी घरवालों पर क्या पड़ता है।
प्रियंका बदले की भावना में जल रही है। वह रिया का उपयोग कर प्राची की जिंदगी बर्बाद करने का फैसला ले चुकी है। वह खुद से बात करती है कि जब प्राची की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी तो मैं प्रज्ञा से पूछुंगी कि अब कैसा लग रहा है।
शहाना, प्रज्ञा को उठाने के लिए उसके कमरे में जाती है उसे लगता है कि प्रज्ञा इतनी देर तक क्यों सो रही है अब अगर वो प्रज्ञा और अभि को एकसाथ देख लेगी तो फिर प्रज्ञा के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं।
अभि शराब के नशे में चूर होता है जिसके बाद प्रज्ञा उसे अपने घर लेकर चली जाती है। आज अभि को होश आ जाएगा और वो प्रज्ञा से अपनी बेटी से मिलने की जिद्द करेगा।