Kumkum Bhagya 24 Jan 2020 Preview/upcoming Episode: टीवी शो कुमकुम भाग्य की कहानी में रोजाना दर्शको को नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले ऐसा लग रहा था कि जल्द ही रणबीर और प्राची के बीच लव एंगल दिखाया जाएगा लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से उसपर थोड़ा विराम लग गया है। फिलहाल शो की कहानी एक बार फिर हमेशा की तरह अभि और प्रज्ञा की तरफ मुड़ गई है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रज्ञा घर पर होती है जब अभि उसे फोन करता है।

अभि, प्रज्ञा से कहता है कि वो हमेशा तब मिलते हैं जब हमेशा कोई न कोई उनकी बातचीत को बर्बाद करने के लिए होता है। अभि, प्रज्ञा से पूछता है कि क्या वह उसके साथ कॉफी के लिए बाहर जाना चाहती है। प्रज्ञा, अभि से मिलने के लिए आसानी से सहमत हो जाती है। प्रज्ञा की हां सुनकर अभि बेहद खुश होता है और मन ही मन प्रज्ञा को सरप्राइज देने की सोचता है। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि अभि और प्रज्ञा मिलें और उनके बीच सबकुछ एकदम ठीक हो जाए।

इस बार भी अभि और प्रज्ञा के बीच कोई न कोई रुकावट आना लगभग तय है। वहीं हमें आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रणबीर प्राची से कहता है कि वो उसके घर जाकर उसकी मां से मिलना चाहता है। प्राची ऐसा करने के लिए रणबीर से कारण पूछती है, लेकिन रणबीर बस उससे साथ चलने के लिए कहता है। वहीं अगर कुमकुम के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभि, रणबीर को माया के घर से दूर ले जाता है और उससे घर चलने के लिए कहता है।

रिया माया से एक बार फिर नकली आत्महत्या की योजना पर विचार करने के लिए कहती है लेकिन माया मना कर देती है। रणबीर काम पर जाने का फैसला करता है और अभि उसके फैसले का समर्थन करता है। रिया ने रणबीर को यह कहकर समझाया कि उसे पूरा विश्वास है कि वो निर्दोष है। रणबीर ने रिया को गले लगाया और उसका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। रिया को लगता है कि शायद रणबीर उससे फिर से प्यार करने लगा है।