Kumkum Bhagya 23 December, Upcoming Episode: कुमकुम भाग्य में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची एक कार के पास रुकती है और उसे कुछ संदिग्ध लगता है। कुछ गुंडे किसी का अपहरण कर लेते हैं और उस व्यक्ति को कार में बंद कर देते हैं। हालांकि, प्राची किसी को अंदर देखने में असमर्थ होती है। प्राची जब बिल्डिंग में प्रवेश कर रही होती है, तो उसे फर्श पर कोई पड़ा हुआ दिखाई देता है। अब देखना होगा कि प्राची कौन सी नई मुसीबत में फंसती है।

वहीं प्राची को तबाह करने की हर कोशिशों में नाकाम रिया अब खुद के ही जाल में फंसती हुई नजर आ रही है। प्राची से तंग आकर रिया ने चाल चली और संजू को पैसे दिए कि वो प्राची को अगवा करे और उसे उसकी और रणबीर की जिंदगी से दूर कर दे। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट रणवीर ने जहां प्राची को बचाया वहीं उसके दिल में प्राची के लिए प्यार और गहरा गया। वहीं रिया इस बात को छिपाने में लगी है कि उसने प्राची का किडनैप करवाया था। लेकिन ऐसा लगता है कि अब रिया के इस राज से पर्दा उठने वाला है।

कुमकुम भाग्य में दिखाया जाएगा कि रिया के घर में संजू उसे परेशान करने के मकसद से आ जाएगा। संजू रिया को धमकाने के साथ ही उसे ब्लैकमेल करता है। रिया संजू से काफी ज्यादा डर जाती है वहीं रिया के घर में पुलिस आ जाएगी और वो बताएगी कि उन्हें खबर मिली है कि अपराधी उसके घर में घुसा है। पुलिस की बातें सुनकर जहां बाकी घरवाले घर की तलाशी के लिए राजी हो जाएंगे वहीं रिया की हालत घबराहट के मारे खराब हो जाएगी।

संजू रिया के कमरे में ही छिपा हुआ है ऐसे में पुलिस की तलाशी के दौरान उसका पकड़ा जाना तय है और अगर एक बार संजू पुलिस की गिरफ्त में आ गया तो फिर रिया का भी बचना मुश्किल हो जाएगा। अब आज के एपिसोड में इस बात का खुलासा होगा कि क्या संजू पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर रिया के नाम का खुलासा करता है या नहीं और अगर संजू ऐसा करता है तो फिर उसके बाद रिया अपने पापा अभि को क्या जवाब देगी।

वहीं कुमकुम भाग्य में जल्द ही दर्शकों को प्राची और रणवीर के बीच लव स्टोरी देखने को मिलेगी। प्रज्ञा को इस बात का एहसास हो गया है कि कहीं न कहीं उसकी बेटी प्राची के दिल में रणबीर के लिए प्यार है बस वो कह नही पा रही है वहीं रणबीर भी प्राची के लिए अपने दिल में प्यार को महसूस कर रहा है।