Kumkum Bhagya, 22 Oct Episode: टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में इस वक्त दर्शकों को काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है। इस वक्त शो में ऐसे हालात बन गए हैं कि अभि और प्रज्ञा एक दूसरे के करीब आने लगे हैं। शो में दिखाया गया कि प्रज्ञा रेस्तरां के बाहर अभि के साथ एक बेंच पर बैठी होती है। अभि कुछ ज्यादा ही नशे की हालत में होता है। प्रज्ञा, अभि को घर जाने का समय बताती है और उसके लिए टैक्सी रोकने की कोशिश करती है। लेकिन अभि खड़े होने तक की स्थिति में नहीं रहता।
वहीं दूसरी ओर प्रोमो में दिखाया गया है कि रिया, आलिया से कहती है कि उसकी मां के इतना सब कुछ करने के बावजूद भी अभि उसका समर्थन करना बंद नहीं कर रहा है। जिसके बाद आलिया, रिया से पूछती है कि वो इस बात को कैसे जानती है कि प्रज्ञा उसकी मां है। आलिया जब रिया से प्रज्ञा के बारे में सवाल पूछती है तो वो चौंक जाती है और उसे जवाब देने के लिए उसे शब्द नहीं मिलते।
Highlights
रिया आलिया की बात याद करती है कि कैसे प्रज्ञा ने उसकी जिदंगी खराब की थी. उसे एक एक कर सारी बात याद आती है जो उसकी मां के खिलाफ होती है और वो जोर जोर से रोती है।
अभि की आंखो में प्रज्ञा के लिए प्यार साफ दिखाई पड़ता है इसी वजह से वो प्रज्ञा से कहता है कि तुम घर मत जाओ वरना कोई न कोई हमें अलग जरूर कर देगा।
प्रियंका बदले की भावना में जल रही है। वह रिया का उपयोग कर प्राची की जिंदगी बर्बाद करने का फैसला ले चुकी है। वह खुद से बात करती है कि जब प्राची की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी तो मैं प्रज्ञा से पूछुंगी कि अब कैसा लग रहा है।
अभि, प्रज्ञा से बहुत प्यार करता है इसी वजह से वो प्रज्ञा से कहता है कि वो घर न जाए वरना कोई न कोई उन दोनों को अलग कर देगा। लेकिन प्रज्ञा को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो कहीं न कहीं अभि की तड़प को समझ नहीं पा रही है अगर वो अभि की बातों को समझती तो इस तरह से उसकी बात को काट न देती।
अभि पूरी तरह से नशे में है जिसके चलते प्रज्ञा उसका साथ नहीं छोड़ रही है। अभि कभी भी ये नहीं चाहता कि प्रज्ञा उससे दूर जाए अब ये देखना दिलचस्प होगा नशे में ही सही क्या अभि, प्रज्ञा एक दूसरे के करीब आ पाएंगे की नहीं और अगर ऐसा होता है तो इसका प्रभाव बाकी घरवालों पर क्या पड़ेगा।
रिया, आलिया से कहती है कि उसकी माँ के इतना सब कुछ करने के बावजूद भी अभि उसका समर्थन करना बंद नहीं कर रहा है। इस बात को सुनकर आलिया चौंक जाती है और रिया से पूछती है कि उसे कैसे पता कि प्रज्ञा उसकी मां है। आज के एपिसोड में ये जानना दिलचस्प होगा कि रिया इस बात का क्या जवाब देगी और उसका जवाब सुनकर आलिया कैसा रिएक्च करेगी।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रज्ञा रेस्तरां के बाहर अभि के साथ एक बेंच पर बैठी है और अभि कुछ ज्यादा ही नशे की हालत में लग रहा है।