Kumkum Bhagya 22 July 2020 Preview episode: कुमकुम भाग्य की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि बहुत जल्द प्राची और रणबीर एक होने वाले हैं। प्राची, रणबीर से बेहद प्यार करती है लेकिन चाहकर भी वो उससे अपने दिल की बात नही कह पाती वहीं दूसरी ओर न चाहते हुए भी रणबीर को माया से शादी के लिए तैयार होना पड़ा है। हालांकि माया के प्रेमी की वापसी से कहानी में काफी बदलाव आ गया है।

कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणबीर उसे और प्राची को एक आईने में देख रहा होता है। प्राची उसे एक जोड़े को देखने के लिए कहती है। रणबीर को लगता है कि प्राची आईने में देखकर उन दोनों के बारे में बात कर रही है। प्राची रणबीर से कहती है कि वह जिस लड़के को देख रही है वह वास्तव में उस लड़की से बेहद प्यार करता है। प्राची, रणबीर से पूछती है कि उसे क्या लग रहा है रणबीर कहता है कि वो लड़का ही नही लड़की भी उससे बेहद प्यार करती है।

रणबीर उत्साहित हैं क्योंकि उसे लगता है कि प्राची ने उसके लिए अपना प्यार स्वीकार कर लिया है। हालांकि प्राची उन दोनों के बारे में बात नही कर रही है लेकिन देर सवेर प्राची और रणबीर एक दूसरे के करीब आ ही जाएंगे। कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में जहां माया जो कि रणबीर से शादी करने वाली है बहुत जल्द उसका दिल टूटने वाला है। रणबीर इस बात को बात चुका है कि वो माया से प्यार नही करता इस बीच राहुल के आ जाने से कहानी में और बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पुराने एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर के परिवार ने प्राची के घर फोन किया। वे सरिता को सूचित करते हैं कि रणबीर और प्राची एक-दूसरे के साथ बहुत प्यार करते हैं। माया के पिता ने उन्हें प्राची और रणबीर की शादी की योजना के बारे में बताया। वह अपनी पत्नी से प्राची को रणबीर से दूर रहने की धमकी देने के लिए कहता है।

माया भी रणबीर को एक तरफ ले जाती है और उसे प्राची को छोड़ने के लिए कहती है। रणबीर माया को साबित करने की कोशिश करता है कि वह उसके लिए एक बुरा पति और प्रेमी होगा लेकिन वह उसे और अधिक पसंद करने लगती है। जब वह अपने पूर्व प्रेमी से मॉल में मिलती है तो माया विचलित हो जाती है। प्राची इस पर ध्यान देती है और आर्यन को अपनी योजना में मदद करने के लिए बुलाती है।