Kumkum Bhagya, 21 Oct Episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ में इस वक्त दर्शकों को काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है। इस वक्त शो में प्रियंका नाम का तूफान अभि और प्रज्ञा की जिंदगी से जाने का नाम नहीं ले रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अभि और प्रज्ञा रेस्तरां के बाहर हैं। अभि, प्रज्ञा से प्यार भरे अंदाज में कहता है कि उन्हें घर वापस नहीं जाना चाहिए क्योंकि कोई न कोई उन्हें अलग जरुर कर देगा। वहीं प्रज्ञा, अभि को ये बताने की कोशिश करती है कि वो अभि से बेहद प्यार करती है लेकिन फिलहाल वक्त की नजाकत को समझते हुए उन्हें एक-दूसरे से अलग रहना होगा।
वहीं अगर पिछले एपिसोड की बात करें तो तो प्रियंका अब अपनी साइकोनेस की सारी हदें पार कर चुकी है। प्रियंका, प्राची और रणवीर की जिंदगी में जहर घोलती हुई दिख रही है और प्रियंका रिया को प्राची के खिलाफ भड़काती है। प्रियंका, रिया को भड़काते हुए कहती है कि प्राची तुमसे रणवीर को छीन लेगी, वक्त रहते कुछ करो नहीं तो रणवीर तुमसे बहुत दूर चला जाएगा। इस वक्त शो में प्रियंका की वजह से काफी टर्न और ट्विस्ट बना हुआ है। अब देखना होगा कि क्या अभि और प्रज्ञा प्रियंका की वजह से एक बार फिर एक दूसरे से अलग हो जाएंगे? क्या प्रज्ञा एक बार फिर अभि को छोड़ देगी?


रेस्तरां के बाहर जब अभि प्रज्ञा को वापस घर जाने से रोकता है और कहता है कि फिर कोई तुमको मुझसे अलग कर देगा लेकिन एक बार फिर ऐसा लगता है कि प्रज्ञा हालात के आगे मजबूर हो गई जिसके चलते उसने अभि की बात नहीं मानी।
अभि की आंखो में प्रज्ञा के लिए प्यार साफ दिखाई पड़ता है इसी वजह से वो प्रज्ञा से कहता है कि तुम घर मत जाओ वरना कोई न कोई हमें अलग जरूर कर देगा।
कुमकुम भाग्य टीवी शो में ऐसे हालात बन रहे हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि आज नहीं तो कल अभि को इस बात का एहसास हो जाएगा कि प्रज्ञा और अनुराधा एक ही शख्स हैं।
प्रियंका बदले की भावना में जल रही है। वह रिया का उपयोग कर प्राची की जिंदगी बर्बाद करने का फैसला ले चुकी है। वह खुद से बात करती है कि जब प्राची की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी तो मैं प्रज्ञा से पूछुंगी कि अब कैसा लग रहा है।
प्रज्ञा अभि को इशारों में यह बताती है कि मैं अब भी वो अभि से बेहद प्यार करती है लेकिन अभी वो उसके साथ नहीं चल सकती क्योंकि अभी उनके एक होने का समय नहीं आया है।