Kumkum Bhagya 21 May 2019 Preview: जी टीवी के पॉपुलर हाई वॉल्टेज ड्रामा ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा और अभि की मुलाकात होने को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन हर खुशी के साथ एक सस्पेंस भी जरूरी होता है तभी तो सीरियल देखने में रोमांच आता है। बस इसी रोमांच से इस टीवी सीरियल के दर्शक गुजर रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा अभि के ऑफिस जाने के लिए तैयार होती है। वह वहां प्राची के मसले को हल करने के मकसद से निकलती है।

ऐसे में वह अभि के बिजनेस पार्टनर से जा मिलती है। इस बीच अभि को समझ कर प्रज्ञा उसे डांटने लगती है। इसके बाद अभि को फोन किया जाता है कि प्राची की मां उससे मिलने आई है। तो वहीं अभि भी ऑफिस पहुंचने वाला होता है। लेकिन अब प्रज्ञा ऑफिस से जाने की तैयारी कर रही होती है। ऐसे में अचानक दोनों की मुलाकात होती है करीब 20 साल बाद अभि-प्रज्ञा को एक दूसरे की झलक दिखाई देती है। ऐसे में दोनों के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान वापस आ जाती है।

https://www.instagram.com/p/Bxtk1YVAMM_/

सीन में अभि प्रज्ञा (Sriti Jha) की तरफ अपने कदम बढ़ाता है। लेकिन तभी दोनों के बीच इस मिलन की घड़ी में खलल पड़ जाता है। अभि के सिर पर एक स्लैब गिर पड़ता है। अभि को जब चोट लगती है तो प्रज्ञा रो पड़ती है और अभि की तरफ तेजी से दौड़ती है।

प्रज्ञा रोते हुए अभि के पास बैठती है और उस स्लैब को हटाती है। दोनों इतने सालों के बाद मिले हैं इस घटना के बाद अभि और प्रज्ञा क्या नॉर्मल तरीके से मिल पाएंगे या कोई और खतरनाक मोड़ उन दोनों का इंतजार कर रहा है। जानने के लिए 21 मई का ये एपिसोड़ देखना तो बनता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)