Kumkum Bhagya : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ में फिलहाल कोर्ट रूम ड्रामा चल रहा है। जहां अभि और प्रज्ञा ऋषि और प्रियंका की वजह से एक दूसरे के आमने सामने नजर आ रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि आलिया दिशा से मिलती है और उसे याद दिलाती है कि उसकी शादी पूरब से हुई है। न केवल आलिया पूरब से शादी की बल्कि उनका एक बेटा भी है। दिशा, पूरब से कहती है कि वो आलिया को अपने जीवन में नहीं चाहती है और उसे ये बात आलिया को बता देना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर आज के एपिसोड में हम दिखाया गया कि अभि को आश्चर्य होता है कि ऋषि जेल में नहीं है। प्रज्ञा कहती है कि ऋषि जेल नहीं जाएगा क्योंकि वकील उसे जमानत दिलवा देगा। अभि चौंक जाता है कि प्रज्ञा एक अपराधी का साथ दे रही है।

Live Blog

19:41 (IST)20 Nov 2019
प्रज्ञा करेगी प्रिंयका का पर्दाफाश

प्रियंका, ऋषि द्वारा रिजेक्ट किए जाने से इतना ज्यादा आक्रोशित है कि इसी आक्रोश के चलते वो एक बहुद बड़ा कदम उठाएगा और उसका वो ही कदम उसके लिए मुसीबत बनेगा और प्रज्ञा सबके सामने उसका पर्दाफाश कर देगी।

19:00 (IST)20 Nov 2019
ऋषि को जमकर कूट चुका है अभि

अभि की आंखों में झूठ का पट्टा बंधा हुआ है जिसके चलत वो सच्चाई को देख नहीं पा रहा है। जिसके चलते वो जमकर ऋषि को कूट भी चुका है।

18:53 (IST)20 Nov 2019
रणबीर और प्राची में बढ़ेगी नजदीकियां

रणबीर और प्राची के बीच नजदीकियां बढ़ेगी जिससे कहानी में नया मोड़ आएगा। शुरुआत में तो इन दोनों को इस बात का अहसास नहीं होगा लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी इन दोनों के बीच दर्शकों को बेहतरीन लव एंगल देखने को मिलेगा।

18:44 (IST)20 Nov 2019
अभि को बहुत जल्द पता चलेगी सच्चाई

कुमकुम भाग्य में जल्द ही कहानी में नया मोड़ आने वाला है। जल्द ही अभि को प्रियंका की सच्चाई पता चल जाएगी ऐसे में अभि खुदको ही माफ नहीं कर पाएगा क्योंकि उसने इसी के चलते प्रज्ञा को कितना बुरा भला समझा।

18:04 (IST)20 Nov 2019
प्रियंका बन चुकी है खतरनाक

प्रियंका इस वक्त सबसे खतरनाक मोड पर है उसने कई बार ऋषि को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन हर बार ऋषि ने उसे मना कर दिया ऐसे में टूटा हुआ दिल प्रियंका को और खतरनाक बन देगा।

17:40 (IST)20 Nov 2019
ऋषि को है प्रज्ञा पर पूरा भरोसा

ऋषि का केस कमजोर है ऐसे में हो सकता है कि वो केस हार जाए लेकिन उसे प्रज्ञा पर पूरा भरोसा है कि वो उसे हारने नहीं देगी और कुछ न कुछ करके उसे बचा जरूर लेगी।

16:26 (IST)20 Nov 2019
अभि उठा सकता है कोई बड़ा कदम

अभि को लग रहा है कि प्रज्ञा क्रिमिनल का साथ दे रही है ऐसे में अभि ऋषि को  क्रिमिनल साबित करने के लिए सारी हदें पार करता हुआ नजर आएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रज्ञा अभि को समझा पाती है या नहीं।

15:46 (IST)20 Nov 2019
प्रज्ञा समझ जाएगी अभि का दर्द

प्रज्ञा को पता है कि अभि सच से वाकिफ नहीं है इसीलिए वो ऐसा कर रहा है प्रज्ञा अभि का पूरा साथ देगी और उसे पूरा विश्वास दिलाएगी कि ऋषि बेकसूर है कहीं न कहीं अभि, प्रज्ञा की बात को सुनता हुआ नजर आएगा।

15:44 (IST)20 Nov 2019
ऋषि साबित होगा बेकसूर

कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि प्रज्ञा, ऋषि को बेकसूर साबित करवा देगी लेकिन ऐसे में अभि कहीं न कहीं इस बात को लेकर काफी दुखी होगा कि प्रज्ञा ने क्रिमिनल का साथ दिया।

15:43 (IST)20 Nov 2019
प्रज्ञा और अभि के रिश्तों में आएगी दरार

प्रज्ञा और अभि ने एक दूसरे से वादा किया था कि कोर्ट केस की वजह से वो अपने रिश्तों को खराब नहीं होने देंगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो दोनों ऋषि और प्रियंका की वजह से एक बार फिर आमने सामने आ जाएंगे।