Kumkum Bhagya 17 July 2020 Preview episode: कुमकुम भाग्य सीरियल में ऐसा लगता है कि बहुत जल्द फैंस को सपप्राइज मिलने वाला है। जल्द ही अभि और प्रज्ञा एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। शो में माहौल काफी जबरदस्त बन गया है अभि को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नही कि उसको बचाने के पीछे इस बार भी हमेशा की तरह उसकी पत्नी प्रज्ञा का ही हाथ है। प्रज्ञा हमेशा की तरह अभि से दूर रहकर भी उसकी ढाल बनी हुई है।
मुसीबत आती है और अभि के पास प्रज्ञा को देखकर गायब हो जाती है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस के पास अब यह सबूत है कि माया जीवित है और यह सभी दुष्यंत सिंह द्वारा बनाई गया प्लान था। दुष्यंत सिंह का राज खुलते ही पुलिस ने अभि को आजाद कर दिया।
इस बीच प्रज्ञा के घर पर दरवाजे की घंटी बजती है। परिवार ने प्रज्ञा को दरवाजा खोलने और अभि का स्वागत करने के लिए कहा क्योंकि प्रज्ञा ही वो वजह से जिसके चलते अभि बच पाया है। अभि दरवाजे पर है और प्रज्ञा उसके लिए इसे खोलने के रास्ते पर है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या वे आखिरकार एक-दूसरे के आमने-सामने आएंगे? क्या उन्हें एहसास होगा कि वे एक दूसरे के जीवन में वापस आ गए हैं। लेकिन एक बार फिर प्रज्ञा का दिल टूट सकता है और चाहकर भी वो और अभि फिलहाल के लिए एक नही हो पाएंगे।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा दुष्यंत सिंह को पुलिस के सामने अपने अपराधों को स्वीकार करने के लिए राजी करने की योजना बनाती है, ताकि रणबीर माया की हत्या के आरोपों से मुक्त हो जाए।
जब दुष्यंत माया की लाश को देखता है, तो गुस्से में वह इस सच्चाई को स्वीकार करता है कि उसके पास माया के बजाय एक अलग लाश कैसे पहुंच गई है। पुलिस अधिकारी घर में छिपे हुए थे और पूरी बातचीत सुनते हैं। वे दुष्यंत सिंह को गिरफ्तार करते हैं और रणबीर को आरोपों से मुक्त कर देते हैं।