Kumkum Bhagya 16 July 2020 Preview: कुमकुम भाग्य की कहानी ने काफी रोचक मोड़ ले लिया है जहां पहले ऐसा लग रहा था कि रणबीर की लाइफ में आने वाली मुसीबतों को प्रज्ञा जल्द से जल्द खत्म करते हुए माया के परिवार को सजा दिला देगी। लेकिन अब कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है जिसको देखकर ऐसा लगता है कि रणबीर की मुसीबत इतनी आसानी से कम होने वाली नही हैं।

कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया की मां अपनी बेटी माया के लिए रोती है और माया के बड़े पापा दुष्यंत माया की लाश को देखकर रणबीर के लिए गुस्से में नज़र आते हैं। दुष्यंत सिंह ने अपनी प्यारी भतीजी की मौत का बदला लेने के लिए यह सुनिश्चित किया कि रणबीर और प्राची के परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़े। दुष्यंत क्रोध से चिल्लाता है कि अब रणबीर को उसके प्रकोप से कोई नही बचा सकता है। हालांकि दुष्यंत इस बात से अनजान है कि इस बार उसका पाला प्रज्ञा से पड़ा है।

वहीं रणबीर को मुसीबत में देखकर प्राची एक बार फिर कमोजर पड़ती नजर आएगी लेकिन इस बीच उसकी मां प्रज्ञा उसका सहारा बनेगी। प्रज्ञा केवल एक नाम ही नही बल्कि एक उम्मीद है। इससे पहले भी कई बार उसके परिवार पर मुसीबत आ चुकी है लेकिन हर मुसीबत प्रज्ञा से टकराकर चूर-चूर हो जाती है। ऐसे में दुष्यंत का प्रज्ञा की बेटी प्राची पर वार उसके लिए ही मुसीबत लेकर आने वाला है। आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन सबपर अभि कैसे रिएक्ट करता है।

वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा, माया की मदद लेने और अपनी बेगुनाही साबित करके दुष्यंत सिंह चौबे की रणनीति से रणबीर को बचाने की योजना बनाती है। हालांकि, रणबीर अपने गुस्से को नियंत्रित करने में असमर्थ होता है और माया पर हमला कर देता है।

वहीं दुष्यंत सिंह माया की दलीलें सुनता है और उनके घर आता है और उनके ठिकाने की जाँच करता है। जबकि पूरा परिवार घर में माया की उपस्थिति से इनकार करता है, दुष्यंत और माया की मां को एक कमरे में माया की लाश मिलती है।