Kumkum Bhagya : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में फिलहाल अभि और प्रज्ञा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुमकुम… में आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि अभि और प्रज्ञा कोर्ट के बाहर खड़े होते हैं। अभि, प्रज्ञा से कहता है कि अदालत में जो कुछ भी होता है, वो उसका असर अपने व्यक्तिगत संबंधों में नहीं पड़ने देंगे। प्रियंका ऋषि से पूछती है कि क्या वो उससे शादी करना चाहता है। ऋषि उससे शादी करने से इनकार कर देता है। जिसके बाद प्रियंका पूछती है कि क्या वो शाहाना से प्यार करता है, तो ऋषि कहता है कि हां उसका प्यार शाहाना ही है और वो उससे ही शादी करेगा।
ऋषि की बातें सुन प्रियंका गुस्सा हो जाती हैं और कहती है कि अब कोर्ट में ही तुम्हारी किस्मत का फैसला होगा। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अदालत में चल रहे ड्रामे का असर अभि और प्रज्ञा के लाइफ पर पड़ता है या नहीं। वहीं कल के एपिसोड में हमने देखा था कि अभि, मीरा से कहता है कि अभी भी कुछ ठीक नहीं हुआ है। अभि कहता है कि घर में कोई है जो प्राची की जिंदगी बर्बाद करना चाहता है। मीरा,अभि से पूछती है कि घर में वो कौन हो सकता है जो ऐसा कर सकता है। अभि कुछ देर सोचने के बाद प्रियंका का नाम लेता है।


प्रियंका ने एक बार फिर से प्लान बना लिया है। प्लान के तहत वो ऋषि को मिलने के लिए बुलाएगा और फिर उसपर शादी का दबाव बनाएगी जब ऋषि शादी करने से मना करेगा तो उसे इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेगे।
प्रज्ञा इंसाफ के लिए लड़ रही है लेकिन विरोधियों के वकील प्रज्ञा को डराने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि उनका केस मजबूत है, ऐसे में बेहतर है कि वे कोर्ट के बाहर सेटलमेंट कर लें। प्रज्ञा समझौता करने से इनकार कर देती है क्योंकि ऋषि को गलत तरीके से फंसाया गया है।
अभि प्रज्ञा से बहुत प्यार करता है और इसकी झलक आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगी जब कोर्ट केस के दौरान प्रज्ञा को बेइज्जत करने की कोशिश की जाएगी तब अभि सबकी बोलती बंद कर देगा।
प्रियंका लगातार रिया को भड़का रही है ऐसे में रिया के दिल में ये डर बैठ चुका है कि प्राची रणबीर को उससे दूर कर देगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रिया रणबीर को पाने के लिए सारी हदें पार कर देगी।
कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में ये बात तय है कि रणबीर और प्राची के बीच लव एंगल को दिखाया जाएगा। लेकिन उनके प्यार की राह इतनी आसान नहीं होने वाली उन्हें इस दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा।
ऋषि बिना किसी गलती के मुसीबत झेल रहा है पर उसकी ये मुसीबत ज्यादादेर तक नहीं रहने वाली है क्योंकि उसके साथ प्रज्ञा है और वो किसी भी कीमत पर सच्चाई सबके सामने लाकर उसे बेगुनाह साबित करके रहेगी।
फिलहाल कुमकुम... में कोर्ट रुम ड्रामा दिखाया जाएगा । इस बीच हम देखेंग कि इतने तनाव के बावजूद भी अभि और प्रज्ञा का रिश्ता और मजबूत होगा और दोनों एक दूसरे के और करीब आ जाएंगे।