Kumkum Bhagya 15 July 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। माया को जल्द ही उसके कर्मों की सजा मिलने वाली है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणबीर की दादी बताती है कि उन्हें माया को अपने परिवार के साथ मिलाकर रखना चाहिए क्योंकि वे उनके लिए भी मुसीबत बन गए हैं। प्रज्ञा का सुझाव है कि यही सही वक्त है जब माया को उसके गुनाहों की सजा दी जाए।
इस दौरान प्रज्ञा, माया के परिवार को फोन करने के साथ ही उन्हें सूचित करती है कि माया गहरी मुसीबत में है। प्रज्ञा को इस बात पर पूरा भरोसा होता है कि माया का परिवार बेटी की मदद करने के लिए दौड़कर आएगा और अपनी बेटी को बचाने के लिए अपने अपराधों को स्वीकार कर लेगा। हालांकि माया के पिता काफी चालाक हैं और वो इतनी आसानी से प्रज्ञा के बनाए जाल में नही फंसने वाले हैं। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रज्ञा की योजना काम करती है या फिर माया का परिवार उसपर भारी पड़ता है।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पुराने एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा, प्राची, शाहाना और सरिता की मदद से माया को होटल से बाहर निकालने का प्रबंध करती है। माया के परिवार को चिंता होने लगती है जब वह उनके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर देती है। रणबीर को लगता है कि उसे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना चाहिए और अभि को जेल से बाहर निकालना चाहिए।
प्रज्ञा और उसके परिवार को माया के साथ देखकर रणबीर का परिवार हैरान होता है। वे रणबीर के परिवार को सूचित करते हैं कि माया ने रणबीर को परेशानी में डालने के लिए खुद की मौत का नाटक किया था। जब माया रणबीर से माफी मांगने जाती है तो वह उससे कहता है कि वह वास्तव में उससे नफरत करता है और उसे फिर कभी नहीं देखना चाहता। वहीं रणबीर की बात सुनकर माया ने फिर से रणबीर से नफरत करने के लिए प्राची को दोषी ठहराया।