Kumkum Bhagya : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में फिलहाल अभि और प्रज्ञा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुमकुम… में आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि अभि, मीरा से कहता है कि अभी भी कुछ ठीक नहीं हुआ है। अभि कहता है कि घर में कोई है जो प्राची की जिंदगी बर्बाद करना चाहता है। मीरा,अभि से पूछती है कि घर में वो कौन हो सकता है जो ऐसा कर सकता है। अभि कुछ देर सोचने के बाद प्रियंका का नाम लेता है।
वहीं प्रियंका, रिया को बताती है कि प्राची रणबीर को उससे दूर ले जाने की कोशिश कर रही है। प्रियंका कहती है कि इससे पहले प्राची, रणबीर को हमेशा के लिए उससे दूर कर दे रिया को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा।


प्राची और रणबीर का एक दूसरे के करीब आना लगभग तय है। आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऐसे हालात बनेंगे कि प्राची और रणबीर सारी मुसीबतों को पार करते हुए एक दूसरे के करीब आ जाएंगे।
प्राची जब प्रज्ञा से बताएगी की पार्टी के दौरान उसके साथ जब गलत हुआ तो सबसे पहले उसका साथ अभि ने ही दिया था इस बात को सुनकर प्रज्ञा के दिल में अभि के लिए प्यार और बढ़ जाएगा।
संजू प्राची से प्यार करता है लेकिन प्राची कहीं न कहीं रणबीर पर मोहित होती हुई दिखेगी जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आएगा और संजू रणबीर और प्राची की लाइफ को बरबाद करने के लिए किसी भी हद तक गिरता नजर आएगा।
अभि को शक है कि घर में ही कोई प्राची को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और कहीं न कहीं उसका शक बिल्कुल ठीक है। ऐसे में प्रिंयका को आगे अभि का सामना करना पड़ेगा अगर वो प्राची के खिलाफ कोई साजिश रचती है।
कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में रणबीर और प्राची के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आएंगी। शो में आगे दिखाया जाएगा कि रणबीर और प्राची दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगेंगे जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आएगा।
रिया के दिल में ये बात घर कर गई है कि रणबीर अब उससे दूर होकर रहेगा ऐसे में अब अपने प्यार को किसी और का होता देख रिया का विकराल रुप सामने आ सकता है और हो सकता है कि वो कोई ऐसा कदम उठाए जिसके चलते घर में सब लोग मुश्किल में पड़ जाएं।