Kumkum Bhagya 14 February 2020 Preview Episode: टीवी शो कुमकुम भाग्य की कहानी नया मोड़ ले चुकी है। प्राची और रणबीर एक दूसरे के करीब आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अभि और प्रज्ञा भी एक दूसरे से प्यार का इजहार कर चुके हैं। कुमकुम भाग्य में दर्शकों को लव एंगल देखने को मिल रहा है जिसे वो काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। कुमकुम भाग्य में दर्शकों को देखने को मिलगा कि अभि गुलाबों का एक गुलदस्ता लेता है और एक पार्क की बेंच पर बैठता है।
प्रज्ञा वहां से चल रही होती है और अभि वहां बैठे प्रज्ञा को नोटिस करता है। इस बीच प्राची और रणबीर एक कैफे में हैं जहां रणबीर ने प्लान के मुताबिक प्राची पर गुलाब की पंखुड़ियाँ छिड़क दीं जिससे वह खुश हो गई। रिया प्राची को रणबीर के करीब आती देखती है और गुस्सा हो जाती है। अब शो में ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि ये प्यार का दरिया है और इतनी आसानी से तो रणबीर और प्राची एक नहीं हो पाएंगे वहीं अभि ओर प्रज्ञा के रिश्तों में भी इसका असर पड़ेगा ये बात तो पूरी तरह से तय है।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रिया ने वेलेंटाइन के दिन किसी से गुलाब लेने से इंकार कर दिया क्योंकि वह रणबीर के लिए प्रतिबद्ध है। दूसरी तरफ, रणबीर प्राची को प्रपोज़ करने का सही तरीका खोजने की कोशिश कर रहा होता है। अभि वेलेंटाइन डे पर विक्रम को अपनी पत्नी के लिए सही उपहार खोजने में मदद करता है।
अभि को याद है कि कैसे प्रज्ञा को उससे महंगे उपहार की जरूरत नहीं थी। रणबीर ने प्राची को यह कहते हुए याद किया कि वो चाहेगी कि कोई उसे हर तरह के गुलाब के साथ प्रपोज करे। रणबीर गुलाब के सभी रंग खरीदता है।