Kumkum Bhagya, 13 September Spoiler Alert: रिया मेहरा को पक्का यकीन है कि अगर रणवीर को किसी से सच्चा प्यार होगा तो उससे ही होगा। रिया के अलावा रणवीर के दिल में किसी के लिए भी जगह नहीं होगी। रिया ने रणवीर को प्राची को प्रोपोज करने को कहा। रिया ये सब सोची समझी साजिश के तहत कर रही है। रिया ने रणवीर को प्राची से झूठा प्यार और फिर दिल तोड़ने के लिए कहा है लेकिन ये नकली प्यार असली में बदल जाएगा। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रणवीर प्राची के काफी करीब आ जाता है।

वहीं देख चुके हैं कि मीरा स्मगलर्स के चंगुल से किसी तरह अपने आप को छुड़ा लिया है। वह तुरंत अभि को कॉल करती है लेकिन अभि कॉल रिसीव नहीं करता है। इसी वक्त प्राची से मीरा का आमना-सामना होता है और मीरा प्राची को सबकुछ बता देती है कि घर में क्या हो रहा है। मीरा जैसे ही नीचे आकर गुंडों के बारे में सबको बताती है सब लोग डर जाते हैं।

गणपित के ज्वेलरी चुराने वाली बात के खुलासे के बाद अभि के घरवाले गुंडों की जमकर पिटाई करते हैं। गुंडे जब रिया के गर्दन पर चाकू रखते हैं तब आलिया उससे बचाती है। वहीं जब दिशा की जान खतरे में आई तो पूरब आगबबूला हो जाता है। दिशा के लिए पूरब को इतना परेशान देख आलिया का गुस्सा सातवें आसमान में चढ़ जाता है। पूरब के अपने लिए इतना परेशान देख दिशा भी हैरान रह जाती है कि पूरब आज भी उसे कितना चाहता है। इस दौरान आलिया सोचने लगती है कि पूरब कितना ही कहे कि वह सिर्फ उसे ही प्यार करता है लेकिन उसके दिल में दिशा के लिए ही प्यार है।

इधर सरिता बहन के घर में आए ऋषभ का सामना प्राची से होता है। वह प्राची को पसंद करने लगता है। वह प्राची के साथ मिस्टर मेहरा के ऑफिस में काम करेगा। अब आने वाले एपिसोड में कहानी में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे क्योंकि रणवीर प्राची के काफी करीब आना चाहता है वहीं सरिता बहन के पोते ऋषभ भी प्राची को मन ही मन पसंद करने लगा है। देखना दिलचस्प होगा कि प्राची के साथ किसकी लवस्टोरी शुरू होती है।