Kumkum Bhagya: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि शाहना के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचता है। जहां उसका सामना प्रज्ञा से होता है। प्रज्ञा और सरिता थाने में सीसीटीवी फुटेज का इंतजार करते हुए थक चुके हैं।
अभि जब प्रज्ञा को परेशान देखता है तो फिर वो पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर को जांच में तेजी लाने के लिए डांट लगाता है। वहीं प्राची की तलाश करने के लिए प्रज्ञा और सरिता बाहर जाने का फैसला करते हैं। रणबीर प्राची को बचाने के लिए गुंडों के अड्डे पर जाता है जहां वो खुद फंस जाता है। प्राची अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच जाती है लेकिन जब वो बाहर जाती है तो फिर रणबीर की गाड़ी को पाती है।
प्राची फैसला करती है कि वो एक बार फिर रणबीर को बचाने अपहरणकर्ताओं के पास जाएगी। प्राची अंदर जाकर देखती है तो फिर पाती है कि रणबीर भी उसी कुर्सी से बंधा है जिससे वो बंधी थी। ऐसे में अब देखना होगा कि प्राची, रणबीर को बचाने के लिए क्या कदम उठाती है वहीं क्या प्रज्ञा और सरिता प्राची तक पहुंच पाएंगे या नहीं।
वहीं कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि संजू प्राची को बचाने गुंडों के अड्डे पर पहुंचता है। संजू सभी अपहरणकर्ताओं से कहता है कि वो उनका बॉस है और कोई भी प्राची को नहीं मारेगा। वहीं संजू प्राची से शादी करने का फैसला करता है। रणबीर प्राची के बैग को सड़क पर गिरा हुआ पाता है और उस फैक्ट्री में पहुंच जाता है जहां प्राची को अपहरण कर रखा गया था। इससे पहले कि रणबीर, प्राची को बचा पाता वो खुद पकड़ लिया जाता है। प्राची, रणबीर की कार फैक्ट्री के बाहर देखती है और उसे बचाने का फैसला करती है।
