Kumkum Bhagya 12 Nov Preview Episode: टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में फिलहाल ऐसा लगा रहा है कि अभि इस बात को जान जाएगा कि प्राची उसकी ही बेटी है। कुमकुम… के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मामले की गंभीरत को समझते हुए अभि प्राची और संजू से पूछता है कि क्या वो उस वेटर को पहचान सकते हैं जिसने उन्हें ड्रिंक दी थी। जिसके जवाब में प्राची और संजू दोनों कहते हैं कि वो उस वेटर को आसानी से पहचान सकते हैं। जिसके बाद अभि ये कहता हुआ नजर आता है कि एक बार उस वेटर की पहचान हो जाए फिर इस बात को जानने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगी कि वेटर ने किसके कहने पर ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाया था।

अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभि प्राची को बेकसूर शाबित कर पाता है या नहीं। वहीं कल के एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर, प्राची को दोषी ठहराते हुए कहता है कि उसे उम्मीद नहीं थी कि वो इस तरह की लड़की होगी। वहीं आलिया भी प्राची पर तंज कसते हुए कहती है कि इस जैसे छोटे शहर की लड़कियाँ केवल प्यार करने का नाटक करके अमीर लड़कों को फंसाती हैं। इस बात को सुनकर प्राची बुरी तरह से निराश हो जाती है।

Live Blog

Highlights

    14:39 (IST)12 Nov 2019
    क्या रणबीर को होगा अपनी गलती का अहसास

    रणबीर को जब पता चलता है कि प्राची कमरे में संजू के साथ है तो वो बिना सोचे समझे उसके बारे में काफी कुछ बोल देता है लेकिन अभि आज नहीं तो कल प्राची के माथे पर लगे दाग को मिटा देगा और तब देखना होगा कि क्या रणबीर प्राची से माफा मांगेगा या नहीं

    13:59 (IST)12 Nov 2019
    क्या होगा जबा प्रज्ञा को पता चलेगी सच्चाई

    प्रज्ञा अपनी बेटी प्राची से बेहद प्यार करती है इस बात में कोई शक नहीं लेकिन फिलहाल जब उसे ये पता चलेगा कि उसकी बेटी के साथ अभि के घर में काफी बुरा हुआ है तो वो किसी भी हाल में रिया को माफ नहीं कर पाएगी।

    13:22 (IST)12 Nov 2019
    प्रज्ञा को है अभि पर भरोसा

    प्रज्ञा, अभि से कितना प्यार करती है इस बात का अंदाजा शायद अभि को भी न हो लेकिन जब वो जानेगी कि अभि ने इतनी मुसीबतों के बावजूद उसकी बेटी प्राची का साथ दिया तो फिर अभि के लिए उसके दिल में प्यार और बढ़ जाएगा

    13:14 (IST)12 Nov 2019
    रिया लेना चाहती थी प्राची से बदला

    रिया, प्राची और रणबीर की नजदीकियों के चलते जलभुनकर राख हो रही है जिसके चलते उसने प्राची को बदनाम करने की साजिश रची और उसके ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला दिया।

    13:13 (IST)12 Nov 2019
    रिया और प्रियंका को लग रहा है डर

    अभि और प्राची को अपने साथ ले जाते हुए रिया और प्रियंका चिंतित नजर आ रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगर अभि को उनकी सच्चाई पता चल गई फिर तो उनको उसके गुस्से से बचा पाना बेहद मुश्किल होगा।