Kumkum Bhagya : टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा और अभि के बीच बढ़ रही नजदीकियों के चलते जहां दर्शकों को शो में काफी मसाला देखने को मिल रहा है वहीं प्राची की जिंदगी में आए तूफान से सभी लोग परेशान हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणबीर, प्राची को दोषी ठहराते हुए कहता है कि उसे उम्मीद नहीं थी कि वो इस तरह की लड़की होगी। वहीं आलिया भी प्राची पर तंज कसते हुए कहती है कि इस जैसे छोटे शहर की लड़कियाँ केवल प्यार करने का नाटक करके अमीर लड़कों को फंसाती हैं। इस बात को सुनकर प्राची बुरी तरह से निराश हो जाती है।
आलिया, प्राची को घर से निकल जाने और कभी वापस न लौटने के लिए कहती है। लेकिन अभि उस पल वहां आ जाता है और सभी को चुप कराते हुए कहता है प्राची कहीं नहीं जाएगी वो यहीं रहेगी। अब आज आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभि प्राची को निर्दोष साबित कर पाएगा या नहीं। वहीं पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची जूस पीने के बाद बेहोशी की हालत में आ जाती है क्योंकि उसमें रिया ने ड्रग्स मिलाया हुआ था। जिसके बाद प्लान के तहत प्राची को फंसाया जाता है ताकि सबक सामने उसे जलील किया जा सके।


अभि आज अपना रौद्र रूप दिखा सकता है और हो सकता है कि उसके प्रकोप का खामियाजा संजू को भुगतना पड़े।
प्राची ने कुछ गलत नहीं किया इस बात का तो अभि को कहीं न कहीं यकीन है लेकिन जब उसे ये पता चलेगा कि प्राची के खिलाफ चाल उसके ही परिवार वालों ने चली है तो हो सकता है कि वो अपने परिवारवालों को कभी माफ न करे
अभि के घर में उसकी आंखों के सामने बेटी प्राची के साथ इतना गलत होते देख हो सकता है कि अभि और प्रज्ञा के रिश्तों के बीच दरार आ जाए और अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को शो में एक बार फिर इन दोनों के बीच तनाव होता देखने को मिलेगा।
प्राची को पार्टी में बदनाम करके बेइज्जत किया जा रहा है अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब प्रज्ञा को पता चलेगा कि उसकी बेटी के साथ इतना बुरा व्यवहार किया गया है तो वो इतनी आसानी से अभि के परिवार वालों को बख्शेगी नहीं।