Kumkum Bhagya 11 February 2020 Preview Episode:टीवी शो कुमकुम भाग्य को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं शो में फिलहाल दर्शकों को प्रज्ञा और अभि के अलावा रणबीर और प्राची के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है। शो की कहानी काफी मजेदार मोड़ पर आ चुकी है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि रिया से मिलता है और उससे पूछता है कि क्या वह माया के घर में थी। वह रिया को सब कुछ सच-सच बताने के लिए कहता है।

अभि रिया को चेतावनी देता है कि अगर वो झूठ बोलती है और उसे कहीं और से सच्चाई का पता चलता है, तो वो उसे कड़ी सजा देगा। वहीं बारिश में भीगने के बाद रणबीर प्राची को वापस घर ले जाता है। सरिता घर में रणबीर को देखती है और गुस्सा हो जाती है। वह मांग करती है कि रणबीर घर से बाहर निकल जाए और फिर कभी वापस न आए। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर सरिता को रणबीर पर इतना ज्यादा गुस्सा क्यों आ गया और क्या रिया पापा अभि को सच्चाई बता पाती है या नहीं।

वहीं अगर कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिला था कि रणबीर घर आता है और प्राची को वहां पाता है। वह सभी को बताता है कि प्राची उसका पूरा समर्थन कर रही है और उसके पास उसकी बेगुनाही का सबूत भी है। जब रणबीर प्राची के फोन पर वीडियो चलाता है, तो उसका परिवार हैरान रह जाता है क्योंकि उसका कहना है कि वो अभी भी माया का समर्थन कर रही है।

रिया ने आलिया से कहा कि उसने प्राची की दुर्घटना के दौरान वीडियो बदल दिया। प्राची परेशान है कि वह रणबीर को बचाने में नाकाम रही। अभि को रिया पर शक है। रिया, अभि से एक बहाना बनाती है और घर पर रहती है लेकिन अभि सच को खोजने निकल जाता है। रिया इस बात से नाराज है कि रणबीर और प्राची एक साथ वापस आ गए हैं।