Kumkum Bhagya, 10 January 2020 Preview/New Episode: कुमकुम भाग्य की कहानी में दर्शकों को काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर रणबीर और प्राची के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द अभि को ये पता चलने वाला है कि प्राची उसकी बेटी है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आलिया अभि से पूछती है कि उसे प्राची पर इतना भरोसा क्यों है। आलिया कहती है कि जब भी प्राची के साथ कुछ होता है तो अभि को हमेशा यकीन होता है कि प्राची ने कुछ गलत नहीं किया होगा।
आलिया की बातें सुन अभि, आलिया से पूछता है कि वो प्राची से इतनी नफरत क्यों करती है। अभि का सवाल सुन आलिया, अभि को देखने लगती है और मन ही मन कुछ सोचती है। जब ये सब वाक्या हो रहा होता है उस वक्त अभि की आंखों में प्राची के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है क्योंकि कहीं न कहीं उसको इस बाता का एहसास है कि हो न हो उसका प्राची के साथ कुछ कनेक्शन जरूर है।
वहीं प्रज्ञा उसी थाने में है, जहां पर अभि है। अभि, रणबीर को जेल से छुड़वाने के लिए पुलिस स्टेशन गया हुआ है अब ऐसे में अगर प्रज्ञा और अभि का सामना होता है तो फिर अभि को प्राची से जुड़ी सच्चाई पता चल जाएगी कि वो ही उसकी बेटी है। आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा क्योंकि कहीं न कहीं अब ऐसा लग रहा है कि प्राची के बारे में अभि को पता चल जाएगा और तब शो के मेकर्स प्राची और रणबीर के बीच का लव एंगल दर्शकों को दिखाएंगे।
View this post on Instagram
बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची खुद को कमरे में बंद कर लेती है और दरवाजा खोलने से मना कर देती है। प्रज्ञा प्राची को बाहर आने के लिए मनाती है। प्रज्ञा, प्राची से खुद के लिए खड़े होने और सभी को सच बताने के लिए कहती है। रणबीर यह पता लगाना चाहता है कि प्राची का एमएमएस किसने बनाया। कॉलेज में रणबीर ने प्राची को चरित्रहीन कहने के लिए अपने ही दोस्त की पिटाई कर दी। उसका दोस्त एक नेता का बेटा है और वो रणबीर को गिरफ्तार करवा देता है।
वहीं प्राची प्रिंसिपल से कहती है कि वो कॉलेज छोड़ रही है, बाद में उसे रणबीर के गिरफ्तार होने का पता चलता है। रिया भी गिरफ्तारी के बारे में सुनती है और हैरान होती है। प्राची जेल में रणबीर से मिलने जाती है और रणबीर से प्राची के लिए अब और नहीं लड़ने के लिए कहती है, क्योंकि उसने कॉलेज छोड़ने का फैसला किया है।

