Kumkum Bhagya, 01 oct 2019 Upcoming Episode: टीवी का लोकप्रिय शो Kumkum Bhagya दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। Kumkum Bhagya के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रियंका, प्रज्ञा का अपमान करती है और कहती है कि वो शाहना की शादी ऋषि से करवाना चाहती है। प्रज्ञा कहती है कि उसके पास दो बेटियों की शादी कराने के लिए पैसा नहीं है और वो दो शादियों का खर्च नहीं उठा सकती है।
प्रोमो में असली ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब प्रियंका को सरिता द्वारा बताया जाता है कि ऋषि और शाहाना दोनों पहले से ही सगाई कर चुके हैं। इसके अलावा प्रोमो में दिखाया गया है कि शाहाना और ऋषि एक दूसरे को गले लगा रहे हैं जिसके बाद गुस्से में प्रियंका ऋषि और शाहाना को देखते हुए अपनी पीठ के पीछे चाकू रख रही है। अब देखना होगा कि क्या प्रियंका ऋषि और शाहाना को नुकसान पहुंचाने के अपने मसूंबों में कामयाब हो पाएगी? क्या प्रज्ञा समय पर शाहाना को बचा पाएगी या नहीं।
फिलहाल अभि, प्रियंका के कामों से पूरी तरह से अनजान है। देखना होगा कि प्रियंका के बारे में पता चलने पर अभि क्या फैसला करेगा। बता दें कि कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा, सरिता को 15 दिनों तक चलने वाले किसी ऑफर के बारे में बताती है। इसी दौरान ऋषि को विक्रम का फोन आता है। ऋषि विक्रम से कहता है कि उसे नौकरी से निकाला नहीं गया है और वो ऑफिस आ सकता है।
Highlights
रिया प्राची को वेस्टर्न ड्रेस में देखती है और फैशन सेंस न होने का मजाक उड़ाती है। जिसके बाद रणवीर भी प्राची को देखता है और उसे छोटी स्कर्ट और वेस्टर्न आउटफिट के बदले इंडियन आउटफिट पहनने की सलाह देता है।
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पूरब काफी निराश है। हालात से हारा हुआ पूरब शहर छोड़कर जाने की तैयारी कर रहा है। वहीं अभि उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन पूरब उसकी एक नहीं सुनता और कहता है कि उसे इस शहर के हर एक शख्स से नफरत हो गई है जिसके चलते अब वो इस शहर में नहीं रुकेगा।
प्राची को वेस्टर्न ड्रेस में देखकर रेहा उसका मजाक उड़ाती है। रेहा द्वारा अपना मजाक उड़ाए जाने से प्राची काफी दुखी होती है जिसके बाद रणबीर, प्राची को प्रोत्साहित करते हुए समझाता है कि उसे रेहा की तरह वेस्टर्न ड्रेस पहनने की कोई जरुरत नहीं है वो ऐसे ही खूबसूरत लगती है।