‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आपने देखा कि सोना को देख कर ईश्वरी कहती है कि वो इतना तैयार होकर कहां जाने की तैयारी कर रही थी। वो कहती हैं कि अगर वो लोग कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे थे तो वे पहले बता देते तो वो घर पर सेलिब्रेशन की प्लानिंग नहीं करती। सोना, देव की बहनों से कहती है कि वे बर्थडे बॉय को बर्थडे बम देना कैसे भूल सकती हैं। इसके बाद वे सब मिल कर बर्थडे बॉय की पिटाई करते हैं। ईश्वरी, सोना से फिर से माफी मांगती है लेकिन सोना कहती है कि वो अब कुछ और नहीं सुनना चाहती है। क्योंकि आखिर में देव की बर्थडे और उनकी खुशी सबसे ज्यादा जरूरी है। मामाजी कहते है कि ईश्वरी को सोना के रूप में दुनिया की सबसे अच्छी बहु मिली है। वो कहते हैं कि वो चाहती तो देव पर गुस्सा कर सकती थी। ईश्वरी कहती है कि लेकिन जो भी हो उसे इस बात का बुरा तो लगा ही होगा क्योंकि उसने इतनी सोच समझ कर प्लानिंग की होगी और फिर वो पूरी भी नहीं हो पाई।
कमरे में देव, सोना से कहता है कि वो उसे तब तक मारे जब तक उसका गुस्सा बाहर ना आ जाए। लेकिन इसके बदले में सोना उसे किस करती हैं। वो उसे देख कर चौंक जाता है। उसे कहता है कि वो कैसी है कि इतना कुछ होने के बाद भी वो उसे गुस्सा नहीं बल्कि उसे प्यार कर रही है। तभी उसके पास सोना की मां का फोन आता है। देव उनसे कहता है कि उनकी वजह से उसका बर्थडे अभी तक परफेक्ट है। दूसरी तरफ ईश्वरी इस बात को लेकर परेशान है कि उसे ऐसा लग रहा है कि वो अपने बच्चों से कुछ छीन रही है। वो कहती है कि अगर सोना उसे थोड़ा डांट देती तो उसे थोड़ा अच्छा लगता लेकिन वो बिल्कुल भी रियेक्ट नहीं कर रही है। नेहा कहती है कि सोना भाभी बस गुस्सा ना होने का नाटक कर रही है ताकि सभी उसका एहसान मानें और देव भाई उसके आगे पीछे घूमे। राधारानी भी उनकी हां में हां मिलाती हैं।
देव, सोना से कहता है कि उसकी मां बहुत अच्छी है क्योंकि वो काफी अंडरस्टैंडिंग है। वो कहता है कि ये बर्थडे उसका सबसे बेस्ट बर्थडे है। देव की बहनें देव के कमरे में आती हैं। वे सोना को केक ऑफर करती हैं। सोना ये कह कर केक खाने से मना कर देती है कि बहुत मीठा है। देव उसे जबरदस्ती केक खिला देता है कि इसके बदले अगले दिन वो ज्यादा एक्सरसाईज कर लेगी। वहां ईश्वरी आती है और वो सोना को थोड़ी देर के लिए अपने पास बुलाती है। वो उसे माफी मांगती है कि उसकी वजह से उन दोनों के प्लान पर पानी फिर गया। इस पर सोना कहती है कि उसने जो भी प्लान किया होगा वो घर की पार्टी से अच्छी तो नहीं होगी। वो कहती है कि वो चाहे तो उन्हे उनकी गलतियों के लिए डांट लें पर वे कभी उनसे माफी ना मांगें। इस पर ईश्वरी कहती है कि इसका मतलब है कि वो उसे माफ भी नहीं करेगी।
Read Also: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 23 नवंबर फुल एपिसोड: सोनाक्षी के बिना मनाया गया देव का बर्थडे

