कुछ वक्त पहले टीवी के एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा के बीच मनमुटाव हो गया था। वहीं अब कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ एक तस्वीर शेयर कर पुरानी यादें साझा की हैं। फोटो में कृष्णा अभिषेक गोविंदा मामा संग नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कृष्णा की छोटी बहन और बिग बॉस फेम आरती सिंह भी दिखाई दे रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा अभिषेक बताते हैं कि मामा गोविंदा संग अकसर वह लंच और डिनर पर जाया करते थे। वह बताते हैं बचपन में गोविंदा संग कृष्णा ने खूब मस्ती की है।

कृष्णा इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखते हैं- मैं बिलकुल नहीं बदला। हम चीची मामा के साथ ऐसे पार्टी किया करते थे। मामा हमें 5 सितारा होटलों में ले जाया करते थे। हम लंच करते थे। डिनर करते थे। हम साथ में बहुत मस्ती करते थे। तस्वीर के राइट में आरती है जो कि छोटू चोर की तरह लग रही है। मुझे देखो हरी टी-शर्ट पहन कर मैं पागलों वाले पोज मार रहा हूं।

कृष्णा की इस इमोशनल फनी फोटो को देख कर पत्नी कश्मीरा शाह और बहन आरती ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने फोटो पर हंसी भरा कमेंट किया और ढेर सारे स्माइलीज दिए। वहीं बहन आरती ने फोटो को देख कर रिएक्ट किया और कहा-मैं चोर लग रही हूं और तुम चितचोर। कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने भी इस फोटो पर कमेंट कर कहा- गोलू मोलू क्यूट बच्चा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

बता दें, The Kapil Sharma Show के एक्टर कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा दोनों सेलेब्स एक दूसरे से काफी अच्छा तालमेल रखते थे। लेकिन कुछ वक्त पहले गोविंदा और भांजे कृष्णा के बीच ‘कोल्ड वॉर’ देखने को मिली थी। खबर थी कि जब गोविंदा कपिल के कॉमडी शो में पहुंचे तो सेट पर कृष्णा ने मामा के सामने एक्ट करने से मना कर दिया था।

कृष्णा को जब पता चला था कि कपिल के शो के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए उनके गोविंदा मामा आ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने एक्ट करने से मना कर दिया। कृष्णा ने इस बारे में खुद बताया।

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक कृष्णा ने बताया- ‘मुझे पता चला की चीची मामा आ रहे हैं शो पर, 10 दिन पहले पता चला मुझे। सुनीता मामी नहीं आ रहीं इस बार। टीम को भी लगा कि मेरे पास परफॉर्मेंस के लिए कुछ नहीं होगा। पिछले साल का वक्त भी मुझे याद है और उसकी कड़वाहट अभी तक है मुंह में। वह नहीं चाहतीं कि मैं मामा के सामने परफॉर्म करूं। ऐसे में इस बार मैंने खुद को रिजर्व कर लिया।’