जय भानुशाली की एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। कपल ने शादी के 14 साल बाद हाल ही में एक-दूसरे से शांति के साथ बिना किसी विवाद के अलग होने की घोषणा की। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करीबी दोस्त नदीम संग एक तस्वीर शेयर की। यह उन्हें बर्थडे विश करने के लिए थी, लेकिन पोस्ट के लंबे नोट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। कैप्शन में लिखा, आई लव यू और बेटी अब्बा बोलती है जैसे बयान ने माही का नाम नदीम संग जोड़ने का काम किया। एक्ट्रेस की पोस्ट पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, तो उनकी करीबी दोस्त अंकिता लोखंडे ने सफाई देते हुए नदीम और माही के रिश्ते को दोस्ती का बताया।

विवाद हद से ज्यादा बढ़ने के बाद माही विज के एक्स हसबैंड ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता लोखंडे की पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि वह अंकिता की बात का समर्थन करते हैं। इसके बाद माही विज ने खुद मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलिंग करने वालों को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने अपनी वीडियो में इस बात पर जोर दिया कि वह नदीम को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं, और हमेशा मानेंगी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का कहना है कि वह पिछले 6 साल से नदीम के लिए पोस्ट करती आ रही हैं, और उनकी बेटी नदीम को ‘अब्बा’ जय भानुशाली की मंजूरी के बाद बोलती है।

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने माही विज की वीडियो देखने के बाद पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि पहले वह खुद को इस मामले से दूर रखना चाहते थे, लेकिन माही विज की वजह से उन्हें इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, रिलीज होते ही छाया नया भोजपुरी गाना

केआरके ने लिखा, ‘मैं पूरी तरह से माही विज के तलाक और विवाद से बच रहा था। लेकिन अब मुझे इसके बारे में बोलना ही पड़ रहा है, क्योंकि माही विज बहुत ज्यादा ड्रामा कर रही हैं। माही सिर्फ ‘हैप्पी बर्थडे नदीम कह सकती थीं, लेकिन उन्होंने दुनिया को नदीम और अपने बारे में बताने के लिए लंबी स्टोरी लिख दी। और यह ठीक भी है। लेकिन उसके बाद उन्हें सच बोलने और सच स्वीकार करने का साहस होना चाहिए। माही और उनके पति दोनों सच जानते हैं। इसलिए माही को मीडिया और जनता को दोष नहीं देना चाहिए।